ambala coverage newsऑपरेशन सिंदूर कर मोदी बने 140 करोड़ लोगों के सुरक्षा कवच, ऑपरेशन सिंदूर के बाद वीरेश शांडिल्य ने जलाया पाकिस्तान का झंडा

अंबाला कवरेज @अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है लश्कर-ए-तैयबा के हाफिज सैय्यद व जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मुलाना मसूद अजहर को मौत के घाट उतार उनके शवों को पहलगांव में जलाया जाए। वीरेश शांडिल्य ने आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों के साथ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का राष्ट्रीय ध्वज उठाकर स्वागत किया और भारत माता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारतीय सेना की जयघोष के नारे लगाए और उसके बाद फ्रंट के सदस्यों ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले किया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से मिटाने की मांग की। फ्रंट के सदस्यों ने भारत माता के चित्र, शहीद भगत सिंह, असफाक उल्ला खान, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद सहित पहलगांव के शहीदों के चित्र उठा रखे थे। इस मौके पर सुरेंद्र पाल केके, गोल्डी पाहवा, रवि सेठी, मोहन धीमान, गुरदेव सिंह, रोबिन धीमान, मनीष पासी सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्यों सहित मौजूद थे।

ambala coverage news : “समर वीक: बीट द हीट ”’ का आयोजन द एस.डी. विद्या स्कूल में किया गया

 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने पाकिस्तान के झंडे को जलाने से पूर्व फ्रंट के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज गर्व की बात है कि देश का प्रधानमंत्री मोदी है और आज देश की 140 करोड़ जनता मोदी को अपना सुरक्षा कवच व जनता के लिए अवतार समझने लग गई है उन्होंने कहा कि मोदी भारत माता के सच्चे सपूत हैं वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया आॅपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले जांबाज सेना के अधिकारियों को सलाम करता है और वहीं मोदी सरकार को विश्वास दिलाया कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य मोदी सरकार के साथ खड़े हैं और भारत की एकता और अखंडता के लिए खून का कतरा कतरा देने को तैयार हैं। वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर से जहां उन बेटियों का बदला लिया जिनके सुहाग पाकिस्तान आतंकवादियों ने छीने उसका बदला लेकर पहलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।वहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह भारतीय सीमाओं पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाने के लिए तैयार हैं लेकिन मोदी सरकार अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान का नाम दुनिया के नक्शे से खत्म कर दे और लाहौर, इस्लामाबाद व कराची में भारत के तिरंगे लहरा दे। शांडिल्य ने वहीं शायराना अंदाज़ में कहा ऑपरेशन सिंदूर कर सेना ने गर्व कराया है , शहीद परिवारों के दिल पर मरहम लगाया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें