ambala today news पढ़िए खबर: पूर्व विधायक ने असीम गोयल पर कसा तंज, कहा सभी भाजपा नेता एक ही……..

अंबाला- पूर्व विधायक एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी चौ जसबीर मलौर ने नन्यौला अनाज मंडी का दौरा कर हो रही फसल बिक्री का जायजा लिया | मलौर ने कहा कि किसानों को अपनी मेहनत की कमाई फसल बेचने के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है |  आज भाजपा – जजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्रदेश का किसान – आड़ती दोनों परेशान है | कभी पोर्टल सिस्टम के नाम पर , कभी फसल में नमी के नाम पर , लिफ्टिगं को लेकर किसान व आड़तियों को परेशान किया जा रहा है | सरकार ने 24 घटें में पेमैंट का वायदा किया था , लेकिन किसानों को दस-दस दिन तक उनकी पेंमैट का भुगतान नहीं किया जा रहा | मलौर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राइस मिलर्स को परेशान करने के लिए साजिश के तहत नई नई शर्ते थोपी जा रही हैं | राइस मिलर्स के लिए धान पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई , धान की कीमत के बराबर सपंत्ति अटैच करने की शर्त रखी गई , जिनका पहले रजिस्ट्रेशन हो चुका है उनको भी 3000 रूपए देकर दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा जा रहा है | मलौर ने कहा कि जो हालात देश के किसान के आजादी से पहले थे , वही हालात सरकार आज किसानों के बनाना चाहती है | किसानों व व्यापारियों को खत्म कर उन्हे सिर्फ चंद पूंजीपतियों का गुलाम बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है | ambala today news पढ़िए खबर: पूर्व विधायक ने असीम गोयल पर कसा तंज, कहा सभी भाजपा नेता एक ही थैली के चट्टे बट्टे
*मलौर ने असीम गोयल* पर तंज कसते हुए कहा कि सभी भाजपा नेता एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं | जब किसानों पर लाठीचार्ज किया गया , किसानों को गद्दार कहा गया तब विधायक असीम गोयल कहां थे | किसान जब एकत्रित होकर विधायक की कोठी गए , वो मिलने तक नहीं आए | मलौर ने कहा कि भाजपा के नेता अपनी करी का परिणाम भुगत रहे हैं | विधायक असीम गोयल का खुद के गाँव में विरोध किया , उनकी तस्वीरों पर कालिख पोती गई |  विधायक असीम गोयल किसानों को गुमराह करना चाहते हैं | अगर विधायक किसानों के हितैषी हैं तो इस्तीफा देकर किसानों का समर्थन करें | मलौर ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है , बड़ौदा उपचुनाव में जनता भाजपा-जजपा को सबक सिखाएगी | आने वाला समय कांग्रेस का है और उपचुनाव में काग्रेंस पार्टी जीत दर्ज करेगी |  इह मौके पर नरेश वत्स , सुरजीत पजोंखरा , हरदेव पजोंला , रिंपी वत्स , पूर्व जिला परिषद सदस्य कृष्णलाल काला अशोक बर्तिया , अनंत काजल , बलजीत ईस्माइलपुर , राजबीर काला , मलिक जगौली , गौरव चोपड़ा , राहुल भारद्वाज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे | ambala today news पढ़िए खबर: पूर्व विधायक ने असीम गोयल पर कसा तंज, कहा सभी भाजपा नेता एक ही थैली के चट्टे बट्टे

Leave a Comment

और पढ़ें