अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अम्बाला- उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला परिषद अम्बाला के नवनियुक्त प्रधान राजेश कुमार पुत्र श्री हेमराज व नवनियुक्त उप प्रधान करनैल सिंह पुत्र श्री करतारा राम को शपथ दिलवाई। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
नवनियुक्त प्रधान राजेश कुमार व उप प्रधान करनैल सिंह ने इस मौके पर शपथ लेते हुए कहा कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं कि विधि द्वारा स्थापित भारत के सविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखूंगा और मैं प्रधान व उप प्रधान जिला परिषद अम्बाला के रूप में अपने कत्र्तव्यों का निष्ठापूर्वक व शुद्ध अन्त:करण से निर्वहन करूंगा तथा मैं सभी प्रकार के लोगों के साथ बिना किसी भय या पक्षपात, स्नेह या वैमनस्य के, संविधान तथा विधि के अनुसार न्याय करूंगा। ambala today news उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला परिषद अम्बाला के नवनियुक्त प्रधान राजेश कुमार व उप प्रधान करनैल सिंह को दिलवाई शपथ

इस अवसर पर उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने जिला परिषद के प्रधान राजेश कुमार व उप प्रधान करनैल सिंह को बधाई भी दी और वे सभी को साथ लेकर विकास कार्यों के साथ-साथ सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से मिले, इसके लिए उन्हें लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने व इस कार्य में सहयोग करने बारे भी कहा। इस मौके पर डीडीपीओ दिनेश शर्मा, भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा, अनिल राणा, करनैल सिंह, कुलबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बलबीर सिंह, केहर सिंह सरपंच, सुखविन्द्र सिंह, जसविन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह सरपंच, लक्की पाहवा, नरेन्द्र सैनी, धीरज, रामचंद्र, मोहित शर्मा, अमन कुमार, अजमेर सिंह, प्रीतम सिंह, मलकीत सिंह, मुकेश कुमार, राम कुमार, ज्ञानचंद, सतपाल, मायाराम, राजकुमार, तारावती, राम सिंह, जगतार सिंह रंगरेटा, सिहाफ सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। ambala today news उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को अपने कार्यालय में जिला परिषद अम्बाला के नवनियुक्त प्रधान राजेश कुमार व उप प्रधान करनैल सिंह को दिलवाई शपथ