ambala today news पढ़िए खबर: गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किस कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

अम्बाला- गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर लोक निर्माण विभाग के साथ साथ संबधित एंजेसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए वारहिरोज स्टेडियम में बनाए जा रहे फीफा से अप्रूवड फुटबाल स्टेडियम व आल वैदर स्वीमिग पुल के निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में संबधित एंजेसी के प्रतिनिधियों ने चल रहे निर्माण कार्य को पूरा करने का टाइम शैडल्यू शपथ पत्र के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपा। बता दें कि गत दिनों गृहमंत्री ने स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को यहां चल रहे निर्माण कार्यो संबधित टाईम शैडल्यू देने के निर्देश दिए थे, ताकि कार्यो को समय अवधि में पूरा करवाते हुए खिलाडिय़ों व लोगों को इसकी सौगात दी जा सकें। गृह मंत्री ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि खेलों इंडिया के आयोजन से पहले यहां पर स्वीमिंग पुल का निर्माण कार्य हर हाल में होना चाहिए, ताकि यदि यहां पर इन खेलों का आयोजन हो तो उसका सफलपूर्वक आयोजन हो सकें। उन्होंने इसके अलावा स्टेडियम संबधित चल रहे विकास कार्यो के बारे में भी संबधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईन निशंात ने मंत्री को अवगत करवाते हुए बताया कि आपके निर्देशानुसार संबधित एंजेसियों से निर्माण कार्य संबधित टाईम शैडल्यू ले लिया गया है, एंजेसी ने शपथ पत्र के माध्यम से यह जानकारी सौंपी है, कि वे यहां चल रहे विकास सम्बधिंत किस कार्य को किस समय अवधि के तहत पूरा कर लेगें।  ambala today news पढ़िए खबर: गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किस कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ambala today news पूर्व केन्द्रीय मंत्री विनोद शर्मा किसानों के सच्चे हितैषी, किसानों को उपलब्ध करवाएंगे हर संभव मदद : राकेश मेहता

 

उन्होंने ने यह भी बताया कि स्टेडियम संबधित सिविल संबधित कार्य को 28 फरवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके अलावा इलैक्ट्रीशियन व अन्य शेष बचे सभी कार्यो को 31 मार्च तक पूरा करके स्टेडियम संबधित सभी कार्य पूरा कर लिए जाएगें। एक्सईन ने मंत्री को यह भी बताया कि खेलों इंडिया के आयोजन को ध्यान में रखते हुए स्वीमिंग व वामआप पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य के तहत 31 मार्च 2021 तक स्वीमिंग पुल को चालू करने के साथ-साथ गाउंड फ्लोर संबधित पोरर्च कार्य को कर दिया जाएगा साथ ही सीटिंग एरिया का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि इस खेल से संबधित प्रतियोगिता को यहां पर करवाया जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य बचे शेष कार्य जिसमें फिनीशिंग व अन्य शामिल है। सभी को 30 मई तक पूरा करके यह सुविधा खिलाडिय़ों व लोगों को उपलब्ध करवा दी जाएगी।  उल्लेखनीय है कि करोड़ो रूपए की लागत से वारहीरोज स्टेडियम में अंतराष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खेल स्टेडियम व यही पर आल वैदर स्वींिमंग पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। गृह मंत्री के विशेष प्रयासों से ही यह सौगात अंबाला को मिल सकेगी तथा आसपास के क्षेत्र के खिलाडिय़ों व लोगों को इस सुविधा का लाभ भी मिल सकेंगा। गृह मंत्री समय-समय पर यहां का दौरा करके यहां की वास्तविक स्थिति का जायजा लेते है और जो भी सुधार या आवश्यक होता है उसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी देते है, ताकि निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए। स्टेडियम के नजदीक ही खिलाडिय़ों के ठहरने के लिए बेहरतीन स्पोर्टस होस्टल का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। खेलों इंडिया के आयोजन से पहले यह सौगात खिलाडिय़ों को मिल सकेगी, इसके लिए गृह मंत्री अधिकारियों को पहले से ही आवश्यक दिशा-निर्देश दे चुके  है। इस मौके पर एक्सईएन इलैक्ट्रीकल रितेश नान्दल, एसडीओ रितेश अग्रवाल, मीडिया कार्डिनेटर विजेन्द्र चौहान, कॉन्ट्रेक्टर शशांक गर्ग, कॉन्ट्रेक्टर विक्की नन्दी मौजूद रहें। ambala today news पढ़िए खबर: गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने किस कार्य को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

ambala today news केंद्रीय जल शक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया ने क्यों कहा धारा 370 को समाप्त करके हमने उनके नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया

Leave a Comment

और पढ़ें