अंबाला कवरेज@अंबाला। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा प्रशान्त कुमार अग्रवाल एवम माननीय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी, श्रीकान्त जाधव के निदेर्शानुसार पुलिस अधीक्षक अम्बाला जशनदीप सिहँ रंधावा के कुशल मार्गदर्शन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने, अपराध को अन्जाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतू तुरन्त कार्यवाही करने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान तैयार किया गया है। इस नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान अनुसार जिला अम्बाला में कुल 73 नाकों की व्यवस्था की गई है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपराध या अपराधी की सूचना मिलते ही तुरन्त अपने-2 नाकों पर पहुँचने के निर्देश दिए गए है। आज 30 जनवरी 2023 को अम्बाला पुलिस ने 10:00 बजे से 04:00 बजे तक लगभग 06 घन्टे तक नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान अनुसार कार्यवाही की जिस दौरान 73 नाके लगाकर 3520 वाहनों को चैक किया व 239 वाहनों के चालान किए गए। ambala today news पढ़िए खबर: पुलिस का शहर में नाका, बिना डॉक्यूमेंट चल रहे वाहनों के किए चालान


इस दौरान सभी प्रयवेक्षण अधिकारियों ने नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान को चैक किया और सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान बारे जानकारी देते हुए भविष्य में भी सूचना मिलते ही तुरन्त कार्यवाही करने हेतू अवगत करवाया। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात ििस्थ्त से निपटने को ध्यान में रखते हुए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, निरीक्षक सी0आई0ए0, ए0वी0टी0 सैल, एन्टी नारकोटिक सैल, सभी पुलिस चैकी इन्चार्ज को निर्देश दिए कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने अपने क्षेत्र में तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए नाकाबन्दी/सीलिंग प्लान अनुसार कार्य करें जिससे अपराधों की रोकथाम हो सके और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। ambala today news पढ़िए खबर: पुलिस का शहर में नाका, बिना डॉक्यूमेंट चल रहे वाहनों के किए चालान