ambala today news रईसों की पहली पसंद बन रहा वाटिका सिटी सेंटर, 40 हजार से 65 हजार प्रति गज पहुंचा रेट

अंबाला कवरेज@ अमित अठवाल। अंबाला में एक बार फिर प्रापर्टी के रेटों में उछाल आना शुरू हो गया है। हालात यह है कि कुछ समय पहले तक वाटिका सिटी सेंटर में कोई प्लाट खरीदने को तैयार नहीं था, लेकिन पिछले कुछ महीनों में हालात यह बन गए कि रईसों की वाटिका सिटी सेंटर पहली पसंद बन गया। हालात यह है कि लगातार प्लाटों की डिमांड को देखते हुए रिहायशी कालोनियों के मुकाबले में वाटिका सिटी सेंटर सबसे महंगा होता जा रहा है। हालात यह है कि वाटिका सिटी सेंटर में वर्तमान में 45 हजार रुपए से लेकर 65 हजार रुपए प्रति गज का रेट है। ambala today news रईसों की पहली पसंद बन रहा वाटिका सिटी सेंटर, 40 हजार से 65 हजार प्रति गज पहुंचा रेट
ambala coverage 20 april 2023

अंबाला कवरेज टीम द्वारा जुटाए तथ्यों की बात करें तो कुछ एरिया तो ऐसे हैं जहां पर शायद इस रेट में भी कोई व्यक्ति प्लाट को बचने के लिए तैयार नहीं है। अंबाला शहर के नई अनाज मंडी से वाटिका के साथ जुड़ा एक डीलर तो लगातार अपने स्टेटस पर वाटिका में एक लाख रुपए प्रति गज होने का दावा करता है और यह भी लिखता है कि कुछ ही दिनों में वाटिका में प्लाट का प्रति गज रेट एक लाख रुपए तक पहुंच जाएगा। अंबाला कवरेज की टीम ने वाटिका के साथ जुड़े कई लोगों से बातचीत की। हर कोई कहता है कि लोग महंगे दामों पर प्लाट खरीदने के लिए तैयार हैं, लेकिन प्लाट बेचने वाले रोजाना नया रेट निकाल देते हैं। ऐसे में यह कहना भी गलत नही होगा कि वाटिका सिटी सेंटर के रेटों में हो रही वृद्धि का असर आने वाले दिनों में सेक्टरों में भी दिखाई देगा। यह भी कहना गलत नहीं कि वाटिका के साथ लगते सेक्टर-10 में भी रेटों मेें इजाफा हुआ है करीब 50 हजार रुपए प्रति गज पर रेट पहुंच गए हैं। ambala today news रईसों की पहली पसंद बन रहा वाटिका सिटी सेंटर, 40 हजार से 65 हजार प्रति गज पहुंचा रेट

ambala coverage 20 april 2023

Leave a Comment

और पढ़ें