अमित कुमार
अंबाला कवरेज@अम्बाला- उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने सोमवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए समीक्षा की और घोषणाओं के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपायुक्त डा0 प्रियंका सोनी ने समीक्षा बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक उनके विभाग से सम्बन्धित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत कार्यों की प्रगति जानी और घोषणाओं से सम्बन्धित जो कार्य लम्बित थे उस बारे भी जानकारी लेते हुए इन कार्यों में भी तेजी लाने बारे निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर निगम, नगर परिषद, मार्किटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडकें, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, हाउसिंग, कारपोरेशन, जीएम रोडवेज, सिंचाई विभाग, हुडा विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे विस्तार से जानकारी हासिल की। ambala today news मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जो भी कार्य है उन सभी को बेहतर समन्वय के साथ पूरा करें:डा. प्रियंका सोनी
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी कहा कि घोषणाओं के दृष्टिगत अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है और कुछ ही कार्य बाकी है। उसे पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जो भी कार्य है उन सभी को बेहतर समन्वय के साथ पूरा करें ताकि लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि विकास कार्यों से सम्बन्धित यदि किसी विभाग द्वारा मुख्यालय द्वारा जो भी पत्राचार या अन्य औपचारिकताएं की जानी है उस कार्य को भी वे प्राथमिकता से करें ताकि घोषणाओं से सम्बन्धित कार्यो में तेजी लाई जा सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, कार्यकारी अभियंता राज कुमार, कार्यकारी अभियंता अजय कुमार, कार्यकारी अभियंता योगेश कुमार, कार्यकारी अभियंता मार्किटिंग बोर्ड नवीन श्योरण, निगम अभियंता दिनेश गर्ग, डा0 सुनील हरि, डा0 राजेन्द्र राय, एसडीओ पंचायती राज साहिल शर्मा, एनएचएआई से आदित्य के साथ-साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। ambala today news मुख्यमंत्री की घोषणाओं के तहत जो भी कार्य है उन सभी को बेहतर समन्वय के साथ पूरा करें:डा. प्रियंका सोनी