ambala today news आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कि किस बात पर अंबाला के लोगों ने कही यह बात

अंबाला कवरेज@ अम्बाला।  जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए विभिन्न एरिया में लगाए गए वैक्सीन कैंपों में जाने के लिए बर्जुर्गों को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा व मेयर शक्तिरानी शर्मा के निर्देश पर पं. केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क ई रिक्शा का संचालन किया गया। जैसे ही बुर्जुर्गों को यह सुविधा मिली तो अधिकतर ने एक शब्द में कहा कि विनोद शर्मा ने हमेशा बेटा होने का फर्ज निभा है और अब यह ई रिक्शा भेजकर साबित कर दिया है कि वह बुर्जुर्गों के साथ साथ हर किसी का दर्द समझते हैं। ई रिक्शा का लाभ लेने वाली कौशल्या देवी ने कहा कि पहले मेरे घर पर कोरोना किट पहुंची थी और आज एक फोन पर ई रिक्शा, सच में विनोद शर्मा व शक्तिरानी शर्मा ने जो कोरोनाकाल में अंबाला शहर के लोगों के लिए किया है वह कोई अपना ही कर सकता है।
सरकार द्वारा अंबाला में एक ही दिन में कई वैक्सीन कैंप लगाए जाने की घोषणा के बद बुर्जुर्गों व लोगों को वैक्सीन कैंप में जाने के लिए आने वाली दिक्कत को हल करते हुए विनोद शर्मा ने ई रिक्शा मुफ्त में चला देने के आदेश दिए। पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के जनसेवकों द्वारा रविवार को लोगों की सेवा में प्रत्येक वैसीवनेशन सेंटर पर 2-2 निशुल्क ई रिक्शा (कुल 40) की सुविधा प्रदान की गई। जिसका लगभग 1700 लोगों ने फायदा उठाया। यह सुविधा पूर्व कैबिनेट मंत्री पं . विनोद शर्मा एवं अंबाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा के निदेर्शानुसार लोगों के लिए प्रदान की गई। यह ई – रिक्शा लोगों को वैक्सीन सैंटर लाने व उन्हें वापस घर छोड़ने के लिए उपलब्ध करवाए गए। जिनका लोगों ने फायदा उठाया। ambala today news आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कि किस बात पर अंबाला के लोगों ने कही यह बात

गौरतलब है कि पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट के जनसेवक लगातार लोगों की सेवा में तत्पर रहे हैं जिस तरह पिछले साल उन्होंने कोरोना काल में लोगों के घर – घर जाकर सैनेटाइजेशन किया, वहीं इस साल भी कोरोना महामारी के दौरान हमारे जनसेवकों ने लोगों के घरों को सैनेटाइजेशन किया तथा कोरोना सेफ्टी किटें भी बांटीं । रविवार को माडल टाऊन स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अम्बाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा के पी.ए. उमेश भार्गव ने बताया कि आज 2-2 जनसेवकों की टीमों का गठन कर उनकी ड्यूटी प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाई जिन्होंने पं.केदारनाथ शर्मा अस्पताल एवं चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध करवाई गई ई – रिक्शा के माध्यम से सभी वैक्सीनेशन सैंटरों पर लोगों को सैंटर तक लाने व उन्हें वापस घर छोड़ने का काम किया। उमेश भार्गव ने बताया कि भविष्य में भी हमारे जनसेवक इसी तरह लोगों की सेवा को तत्पर रहेंगे । इस कार्य में कुलदीप सिंह , अंग्रेज राम , पार्षद जसबीर सिंह , देश दीपक , जसपाल सिंह , प्रथम कौशल , राहुल , पार्षद फकीरचंद , डा . दीपक , अशोक सोनी , इंद्रजीत , पार्षद राजेश मेहता , गुरप्रीत मोनू , शमशेर , गौरव गुगलानी , ईशान , कुलदीप शर्मा ( मोंटी ) , तरुण , सिदार्थ गुलाटी , कमल गुलाटी , अरुण गर्ग , अभिनव , राकेश शर्मा , सचिन शर्मा , निखिल , नरेंद्र पूर्व सरपंच , हरिंद्र सिंह , बलविंद्र सिंह , संजीव शर्मा , बलजीत साहनी , रमन शर्मा , रजत , हरीश चावला , जसबीर जस्सी , पार्षद सरदूल सिंह पार्षद , ललित कालड़ा , पार्षद राकेश सिंगला , कमल सिंगला , राकेश शर्मा , बलविंद्र सिंह आदि जनसेवकों ने सहयोग किया । वहीं जनसेवकों की एक अन्य टीम ने रविवार को मस्तपुर , तर , डेराबाजीगर बस्ती , चौड़मस्तपुर में कोरोना बचाव किटों का वितरण व सैनेटाइजेशन जारी रखा । जनसेवकों की इस टीम में पूर्व सरपंच बलजिंद्र सिंह , घनश्याम शर्मा , अशोक शर्मा , ओंकार सिंह , पूर्व सरपंच सुखविंद्र सिंह , जीवन शर्मा , फौजी राम सिंह , पूर्व सरपंच सोहन लाल , नितिन सचदेवा , टेकचंद भानोखड़ी व पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा के पी.ए. नरेश सहगल आदि मौजूद रहे। ambala today news आप भी पढ़कर हो जाएंगे हैरान: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा कि किस बात पर अंबाला के लोगों ने कही यह बात

Leave a Comment

और पढ़ें