Ambala Big News : विपक्ष की भूमिका में खड़े होने लगी कांग्रेस, चेतन चौहान होंगे कांग्रेस का नया चेहरा?

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। लंबे समय बाद एक बार फिर कांग्रेसी नेता अंबाला शहर में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। वैसे तो कांग्रेसी नेता पहले भी कई मुद्दों पर प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन हमेशा प्रदर्शन में कुछ न कुछ नेता गायब दिखाई देते थे, लेकिन सोमवार को अंबाला शहर नगर निगम के बाहर कांग्रेसी नेता चेतन चौहान के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में कहीं न कहीं कांग्रेसी नेता एक जुट दिखाई दिए। प्रदर्शन के दौरान कई ऐसे चेहरे हैं जोकि लंबे समय के बाद कांग्रेस के प्रदर्शन में दिखे। अब सवाल यह भी खड़ा होता है कि युवा कांग्रेसी नेता चेतन चौहान ने कभी तक की राजनीति में अंबाला से सक्रिय राजनीति नहीं की, लेकिन सोमवार को हुए प्रदर्शन ने कहीं न कहीं इस बात पर सोचने पर मजबूर कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में चेतन चौहान कांग्रेस के नए चेहरे के तौर पर एंट्री चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

कांग्रेसी महिला नेताओं ने केंद्र सरकार को चूड़ियां भेजकर कहा कि ना इनसे देश संभलता है और ना ही देश की सीमाएं

अंबाला शहर से कांग्रेस की बात की जाए तो चेतन चौहान करीब 20 सालों से कांग्रेस पार्टी की राजनीति कर रहे हैं और यह भी तय है कि कहीं न कहीं दिल्ली में भी चेतन चौहान मजबूत हैं। अभी तक की बात की जाए तो चेतन चौहान को पंजाब, हिमाचल, राजस्थान सहित कई राज्यों में चुनाव के दौरान कई अहम जिम्मेदारियां मिल चुकी हैं। अंबाला में भी चेतन चौहान के पास युवाओं की अच्छी खासी टीम है, लेकिन फिर भी वह अंबाला शहर से राजनीति में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे और हमेशा दुसरे विधानसभा से राजनीति की। चेतन चौहान को कालका की सीट से विधायक पद का उम्मीदवार माना जाता रहा है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अंबाला शहर में कांग्रेस काफी कमजोर हुई है और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार वह वोट भी हासिल नहीं कर पाए, जिसे कांग्रेस अपनी पैट वोट मानती है।

ambala coverage news: कांग्रेस भवन पर क्यों धरना देना चाहते थे भाजपा नेता, कांग्रेस-भाजपा में टकराव को देखते हुए लगानी पड़ी सीआरपीएफ

सोमवार को अंबाला शहर के स्थानीय लोगों के मुद्दों पर नगर निगम के बाहर प्रदर्शन करते हुए चेतन चौहान ने कहीं न कहीं यह संदेश देने का प्रयास किया है कि हाईकमान ने जिम्मेदारी दी तो अंबाला शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने से गुरेज नहीं करेंगे। वैसे तो कांग्रेस में कई ओर नेता भी है, जोकि विधायक का चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं, लेकिन अभी तक उन नेताओं ने केवल हाईकमान के आदेशों की पालना करते हुए ही केवल प्रदर्शन व प्रोग्राम किए, लेकिन चेतन ने पहला ही प्रोग्राम अंबाला शहर के लोगों की परेशानियों को उठाते हुए किया और सीधा उन लोगोें के घर में अपने नाम की चर्चाएं करवा दी, जोकि एनडीसी, रजिस्ट्री बंद होने के साथ साथ नगर निगम में चल रहे भ्रष्टाचार से परेशान हैं।

Ambala Coverage News: कांग्रेस ने पहचान दिलाई तो क्या कोई अपने परिवार व अपनी मां को छोड़ सकता है के सवाल पर अशोक तंवर का जवाब, पढ़िए

Leave a Comment

और पढ़ें