Ambala Today news: भारत बंद को कामयाब करने में लगे किसान, नेशनल हाइवे जाम, बाजारों में पहुंचे किसान

अंबाला कवरेज (अमित अठवाल)। तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों द्वारा भारत बंद का एलान किया हुआ है। इसी कड़ी के तहत सुबह 6 बजे से ही किसान सड़कों पर एकत्रित हो गए थे और पंजाब की तरफ जाने वाले रास्ते को पहले बंद किया गया। इसी कड़ी के तहत पंजाब की तरफ से जाने व आने वाले रास्तों को शाम 4 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसी तरह अंबाला शहर में बंद को कामयाब करने के लिए किसान अनाज मंडी में एकत्रित हुए हैं और मिलकर बाजारों में निकलेंगे। इसी के साथ अंबाला कैंट में किसान आंदोलन के कारण संगठनों में बाजारों में निकलकर दुकानें बंद करवाने का काम शुरू कर दिया है। वैसे कैंट में सोमवार होने के कारण अधिकतर बाजार पहले से ही बंद हैं।

Ambala Today news: भारत बंद को कामयाब करने में लगे किसान, नेशनल हाइवे जाम, बाजारों में पहुंचे किसान

किसान नेताओं का कहना है कि लगातार सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही। जिसके कारण जाम लगाया गया है। वहीं पंजाब की तरफ भी पंजाब के संगठनों द्वारा जाम लगाया गया है। अगर पर चंडीगढ़ जा रहे हैं तो आपको लालडू पर भारी जाम का सामना करना पड़ सकता है। इसी लिए अंबाला कवरेज आपसे आग्रह करता है कि आज अगर ज्यादा जरूरी न हो तो शाम 4 बजे तक घर से न निकले और सुरक्षित रहें।

AMBALA TODAY NEWS : किसान नेताओं के हाथ से निकल गया आंदोलन, घटनाओं पर सरकार कर रही है कार्रवाई-अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें