Ambala Today News: अंबाला शहर में बनी तिब्बल मार्केट में लगी आग, पढ़िए कितने का हुआ नुकसान, लोगों ने कैसे बचाई जान

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। अंबाला शहर तिब्बत मार्किट में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का नही पता लग पाया है। आग रात के समय लगी और सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। घंटों की मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल प्रभावित लोग आग के कारण हुए नुकसान का आंकलन करने में लगे थे, लेकिन हादसा बहुत बड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल राहत की खबर यह है कि इस पूरी घटना में किसी जानी की नुकसान की खबर नहीं आई है।

जानकारी देते हुए प्रभावित स्वर्णम ने बताया कि सुबह चार बजे किसी का फोन आया था कि मार्किट में सुबह आग लगी हुई है, जब मैं मौके पर पहुंचा तो फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हुए थे। प्रभावित स्वर्णम के अनुसार तिब्बत मार्किट में दस दुकानें लगी हुई थी, जिसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित स्वर्णम के अनुसार जो व्यक्ति यहा सो रहे थे उनकी जान बच गई है। उनका कहना है कि वे पिछले दस सालों से अंबाला शहर में तिब्बत मार्किट लगा रहे है ओर अंबाला कैंट में वे रहते है। वही कर्मा ने बताया कि वे रात को तिब्बत मार्किट में ही सो रहे थे जब उठे तो आग भड़क चुकी थी खुद आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वे आग को बुझा नही पाए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया ओर फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया।

 

Ambala today news अंबाला में ताबड़तोड़ चली गोलियां: एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Comment

और पढ़ें