स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब, अवार्ड मिलने के बाद स्वास्थ्यमंत्री ने की जेपी नड्ढा से मुलाकात

Health minister Anil Vij gets the title of best health minister

अंबाला (अंबाला करवेज)। हरियाणा के स्वास्थ्य, गृह एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज को देशभर के सभी राज्यों के स्वास्थ्यमंत्रियों में से बेस्ट स्वास्थ्यमंत्री का अवार्ड मिला है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना काल के दौरान प्रदेशभर के लोगों के लिए बेहतर किया और ये ही कारण रहा है कि हरियाणा भी स्वास्थ्य सेवाओं में बेस्ट स्टेट इन हेल्थ का आवार्ड दिया गया। यह अवार्ड मिलने के बाद हरियाणा के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज ने एक ओर जहां जेपी नड्ढा से मुलाकात की और वहीं अंबाला में भी उनके निवास पर बधाई देने के लिए समर्थकों का तांता लगा रहा। स्वास्थ्य मंत्री को यह अवार्ड प्रदेश तथा जिला स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ठ शुरूआत करने के लिए दिया गया है। इसी के तहत हरियाणा को बैस्ट स्टेट इन हैल्थ का अवार्ड मिला है। यहां पर हम आपको बता दें कि अनिल विज आज दिल्ली हैं और आज उनकी कई राष्टÑीय स्तर के नेताओं से मुलाकात की।

ambala today news: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बंसत पंचमी पर समर्थकों से साथ उठाया पतंग

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में डाक्टरों, पैरामैडिकल स्टाफ में अग्रिम पंक्ति में आकर जो कार्य किया है वह सराहनीय है। इसके लिए मैं उन्हें शैल्यूट करता हूं। इतना ही नहीं डाक्टरों के अलावा निकाय कर्मी, पुलिस कर्मी ने भी अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का काम किया है। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सभी के सहयोग से उन्होंने कार्य किया है। समय-समय पर चिकित्सा सेवा से जुड़े जिन भी उपकरणों जैसे वैंटीलेटर, कोरोना ग्रसित मरीजों के लिए आईसोलेशन रूम के साथ-साथ जो भी सुविधाएं थी उसे समय रहते करने का काम किया गया है। इस अवार्ड को मिलना प्रदेश के लिए गौरव की बात है और यह अवार्ड सभी के प्रयासों से उन्हें मिल पाया है।

AMBALA TODAY NEWS: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ किसने पुलिस अधिकारी ने किया गाली गलौच?

ग्रामीण मंडल प्रधान किरण पाल चौहान व मंडल प्रधान राजीव डिम्पल ने केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने हमेशा ही आगे आकर जन मानस के लिए कार्य किया है। देश में स्वास्थ्य मंत्री को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ मंत्री का खिताब मिलना अम्बाला के लिए गर्व की बात है क्योंकि अम्बाला छावनी से ही स्वास्थ्य मंत्री विधायक बनें हैं और प्रदेश में गृहमंत्री व अन्य विभागों मे बेहतर तरीके से कार्य करते हुए प्रदेश को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना वैकसीन भी देश में सबसे पहले यदि किसी मंत्री को लगाई गई है तो उसमें भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आगे आकर लोगों को इस वैकसीन को लगवाने के लिए प्रेरित करने का काम किया है। स्थानीय लोगों ने इसके लिए स्कॉच नामक संस्था का भी आभार व्यक्त किया हैं।
भाजपा कार्यकर्ता बीएस. बिन्द्रा व रवि सहगल, मीडिया प्रभारी विजेन्द्र चौहान ने भी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को सर्वश्रेष्ठ खिताब मिलने पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए भी बेहतरीन कार्य किए हैं। अंबाला की बात करें तो अंबाला छावनी क्षेत्र मे कोरोना काल के समय में किसी भी व्यक्ति को भूख से प्रभावित नहीं होने दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं आगे आकर इस मोर्च को संभाला और कार्यकतार्ओं को समय-समय पर लोगों की मदद करने के लिए मार्गदर्शन भी किया गया। इतना ही नहीं प्रवासी श्रमिक मजदूरों को प्रदेश में रहने के लिए बेहतर व्यवस्था की वहीं उनको उनके घर तक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से घर भिजवाने का काम किया। स्वास्थ्य मंत्री के निवास स्थान पर सोम चोपड़ा, नीलम शर्मा, अजय पराशर, ललित चौधरी, ललिता प्रसाद व अन्य कार्यकर्ताओं ने भी स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर उन्हें बधाई दी।

ambala today news राज्य के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हर प्रकार से सुविधाएं और राहत उपलब्ध करवाने में जूटी सरकार: गृह मंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें