Ambala Today News: अगर आपका गुम गया है सर्टिफिकेट, तो अब नहीं काटने होंगे भिवानी बोर्ड के चक्कर, पढ़िए बोर्ड की प्लानिंग

अंबाला कवरेज (निखिल सोबती)। हरियाणा भिवानी बोर्ड से शिक्षा हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाने के लिए बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने उन सभी बच्चों की परेशानियों को हल कर दिया, जिसका सर्टिफिकेट किसी कारण से गुम हो गया है और वह भिवानी बोर्ड के चक्कर काटकर तंग आ चुके हैं। इसके लिए बोर्ड ने बकायदा एक वेबसाइट बनाई है, जिसपर एक क्लिक करके आप अपना सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इस दौरान बोर्ड ने 1970 के बाद का पूरा रिकॉर्ड आॅनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इससे अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट व डीएमसी आॅनलाइन मिल सकेंगे। आवेदन करने के बाद डाक से घर भी भेज दिए जाएंगे। इसलिए अब मार्कशीट गुम हो जाए या फिर माइग्रेशन सर्टिफिकेट चाहिए तो अब परेशान होने की जरूरी नही है।

ambala today news पढ़िए खबर: सीआईए स्टाफ भिवानी की टीम ने अति वांछित उद्धघोषित अपराधी को किया गिरफ्तार, किन-किन वारदातों को दिया हुआ अंजाम

भिवानी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अब डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की पहली कॉपी डाक से 500 रुपए और तुरंत लेने के लिए 800 रुपए देने होंगे। दूसरी कॉपी डाक से 800 रुपए और तुरंत लेने पर 1100 रुपए देने होंगे। तीसरी कॉपी डाक से लेने पर 1000 रुपए और तुरंत लेने पर 1300 रुपए देने होंगे। उन्होंने बताया कि 1970 से रिकॉर्ड को आॅन लाइन कर दिया गया है और इससे प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी के बाद बोर्ड ने 8वीं, 10वीं, 12वीं, एचटेट और डीएलएड की मार्कशीट आॅनलाइन अपलोड की हैं। पिछले 50 साल के रिकॉर्ड आॅनलाइन किया गया है। हरियाणा ओपन के छात्र भी अपनी मार्कशीट आॅनलाइन निकलवा सकते है। हार्ड कॉपी के लिए भी आॅनलाइन आवेदन करना होगा।

ambala today news पढ़िए खबर: अगर आपके बच्चों ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से मार्च 2020 में दी परीक्षा तो यहां से मिलेगे बच्चों के प्रमाण-पत्र, कम्पार्टमैन्ट व अनुत्तीर्ण कार्ड

Leave a Comment

और पढ़ें