ambala today news: कोरोना अपडेट: अंबाला के लोगों के लिए राहत की खबर, पढ़िए क्या हुई बड़ी बात

अंबाला (अंबाला कवरेज)। कोरोना को लेकर अंबाला के लोगों के लिए राहत की खबर है। सितंबर का महीना शुरू होने के साथ ही लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए आज का दिन काफी राहत भरा है। जहां एक ओर सोमवार के दिन कोई मौत कोरोना से नहीं हुई। वहीं पिछले कई दिनों से 100 से ज्यादा संक्रमण के केस सामने आ रहे थे पर आज 92 केस ही सामने आए इसकी तुलना में 130 लोगों ने कोरोना से जंग जीती और वह डिस्चार्ज कर दिए गए। इससे एक्टिव केस की संख्या में गिरावट आई।

विभागीय आंकड़ों के अनुसार सोमवार को आए 92 केसों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा सिटी के 31 केस हैं। छावनी के 29 केस है। इसी तरह से शहजादपुर से 6, मुलाना से 3, बराड़ा से 1, नारायणगढ़ से 5 और चौड़मस्तपुर से 17 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। इसी के साथ ही अब जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 7 हजार 182 हो गया है। वहीं सोमवार को भी 90 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल कर ली। अब तक कोरोना से ठीक हुए मरीजों के कुल आंकड़ो की बात करे तो 5 हजार 684 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके है। जिले में अब कोरोना से रिकवरी रेट 79.14 प्रतिशत हो गया है। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में अब घटकर 1423 हो गए हैं। ड्रग कंट्रोलर ने केमिस्ट एसोसिएशन ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना डाक्टर की पर्ची के खांसी जुखाम, बुखार की दवाई बिना डाक्टर की पर्ची के न दे। मेडिकल स्टोर संचालक को निर्देश दिए गए है कि उनका कोई कस्टमर अगर फ्लू से पीड़ित है तो उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें।

कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो इन नंबरों पर करें कॉल
अंबाला में अंबाला में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड 19 काल सेंटर बना दिया है। कॉल सेंटर का इमरेजेंसी हेल्प लाइन नंबर 9996223030 है और इसके अलावा कोराना संबंधित किसी जानकारी के लिए एक और नंबर 708230976 है। वहीं अलग-अलग क्षेत्रों से संबंधित कोविड की जानकारी के लिए अंबाला सिटी अस्पताल 93154-33948, कैंट अस्पताल 79886-55117, नारायणगढ़ 94661-11770, मुलाना 86070-71577, बराड़ा 80532-80287, शहजादपुर 94164-94520, चोड़मस्तपुर 90680-39522 नंबर डायल कर जानकारी ले सकते है। इसी तरह हैल्पलाइन नंबर 108 व 7027846102 पर कॉल कर कोविड़ से संबंधित कोई भी समस्यां आने पर जानकारी ले सकते है।

Leave a Comment

और पढ़ें