ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

अम्बाला कवरेज @नारायणगढ़- उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों व वार विडो तथा सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों व मीडिया कर्मीयों को भी सम्मानित किया।समारोह में पुलिस तथा विभिन्न स्कूलों की एनसीसी टुकडिय़ों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। इस अवसर पर अपने संदेश में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ और सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम केे अमर सेनानियों को भी नमन करता हूँ, जिनके अमर बलिदानों से हमें गणतंत्र दिवस मनाने का यह गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ है।आज ही के दिन 75 वर्ष पहले हमारा संविधान लागू हुआ था। आज का यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढऩे के लिए साहस और प्रेरणा देता है। यह दिन हमें भारत गणराज्य की स्थापना की याद दिलाता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है।देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत में ‘‘पूर्ण स्वराज‘‘ के लिए लम्बे समय तक संघर्ष किया है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि उनकी आने वाली पीढिय़ां किसी की गुलाम बनकर न रहे और स्वतंत्र रूप से अपने अधिकारों का निर्वहन कर सके।हमारे देश के गणतंत्र ने देशवासियों को सामाजिक समरसता तथा जनप्रतिनिधित्व का अधिकार दिया है। स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को, यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को, कारीगरों को तथा साईंसदानों को जाता है जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की। आज हमारा भारत देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चंहुमुखी प्रगति कर रहा है।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

ambala coverage 26 jan 2024

प्रभु श्री राम मंदिर का उदघाटन

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रयासों के फलस्वरूप 22 जनवरी, 2024 का सूरज देश में एक अद्भुत आभा लेकर आया है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत रामभक्तों के, उन अनगिनत कार सेवकों के और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं।देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने भी प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किये हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊँचाइयों को छूआ है। हमारी कितनी ही नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं।आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर दसवां जवान हरियाणा प्रदेश से है। हम अपने शहीदों के बलिदानों का कर्ज तो नहीं चुका सकते, लेकिन उनके परिजनों की देखभाल करके उनके प्रति सम्मान अवश्य जता सकते हैं। इस दिशा में सरकार ने ‘सैनिक व अर्ध-सैनिक कल्याण विभाग‘ का गठन किया है।उन्होंने देश की सीमाओं की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. बलास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है।उन्होंने कहा कि ‘सुशासन से सेवा’ के संकल्प के साथ जनसेवा का दायित्व संभालने वाली वर्तमान सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ और ‘हरियाणा एक-हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र पर चलते हुए समस्त हरियाणा और प्रत्येक हरियाणवी की तरक्की और उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। वर्ष 2024 को ’संकल्प से परिणाम’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा हगीता के कर्म के संदेश की इस पावन हरि की भूमि के इतिहास में धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा का कोई स्थान नहीं रहा है। इसी के अनुरूप हम प्रदेश में प्रेम, प्यार और भाईचारे की बयार बहाने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

ambala coverage 26 jan 2024

हमारा प्रदेश हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा हैं, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को सरकार ने न केवल बदलने का काम किया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो सके।श की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया गया है, जिससे पात्र परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया।आज जनता और सरकार का संपर्क सीधा है। सरकार ने प्रशासन में मानव हस्तक्षेप को न्यूनतम करने के लिए आई.टी. का बड़े पैमाने पर सफल प्रयोग किया है। आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र के खाते में जाता है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए चिकित्सा सुविधा में कैशलेस प्रणाली को भी लागू किया है।गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 36 हजार से अधिक मकान बनाए गए हैं, जबकि 16 हजार मकान बनाए जा रहे हैं। हर गरीब को राशन मिलने में परेशानी न हो और कोई उसका हक न मार सके, इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से पारदर्शी बनाया है। अब कोई भी व्यक्ति फर्जी तरीके से राशन प्राप्त नहीं कर सकता।गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढाने का सपना साकार करने के लिए ‘चिराग योजना’ चलाई गई है। यही नहीं, कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही हैसरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में ’मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोडा गया है।फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी-मेरी विरासत, धान की सीधे ही बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इस पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना‘ शुरू की है। पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है। पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर ’पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना’ शुरू की है।प्रदेश में फसलों की खरीद को सुविधाजनक बनाने हेतु ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल से किसानों को अपनी फसल बेचने के साथ-साथ खाद-बीज और कृषि उपकरणों के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता प्राप्त करने में भी सुविधा हुई है। राज्य सरकार का प्रयास किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। सरकार ने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। सरकार ने प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं और उन्हें सभी स्वीकृतियां निर्धारित अवधि में देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया सरकार ने युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है और 1 लाख 10 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। आउटसोर्सिंग सेवाओं में युवाओं को ठेकेदारों के शोषण से बचाने के लिए ‘हरियाणा कौशल रोजगार निगम’ बनाया है। आज खेल जगत में हरियाणा का बडा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। मैडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। अवार्ड पाने वाले खिलाडिय़ों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं।सरकार प्रदेश के शहरों और कस्बों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनाने पर विशेष बल दे रही हैं। गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद और पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

ambala coverage 26 jan 2024

पिछले साढ़े 9 वर्षों में हमारे राज्य में 33,000 किलोमीटर लंबी सडक़ों का सुधार और लगभग 7000 किलोमीटर नई सडक़ों का निर्माण किया गया है। आज प्रदेश का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ गया है। इतना ही नहीं, 72 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर तथा 506 किलोमीटर लंबा वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर हरियाणा से होकर गुजरेगा, जिसका हरियाणा को बहुत बड़ा लाभ मिलने वाला है। केएमपी के साथ-साथ हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर भी बन रहा है और दिल्ली के सरायं काले खां से करनाल तक आरआरटीएस रेल लाइन भी स्थापित की जा रही है। इन सब परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ होगाप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में आज भारत के विकास का अमृतकाल है। आज देश-प्रदेश का युवा शक्ति की पूंजी से भरा हुआ है, ऊर्जा से भरा हुआ है। ऐसी सकारात्मक परिस्थितियां, फिर ना जाने कितने समय बाद बनेंगी। हमें अब चूकना नहीं है, हमें अब बैठना नहीं है। आने वाला समय अब सफलता का है। आने वाला समय अब सिद्धि का है। ये भारत का समय है और भारत अब तेजी से आगे बढऩे वाला हैहम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा। हम मिलकर भारत देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाएंगे। हम सब मिलकर सशक्त भारत विकसित भारत का निर्माण करेंगे। सभी नागरिकों को संविधान के प्रति सजग करेंगे और सबको समान रूप से जीने का अवसर प्रदान करेंगे।अंत में, उन्होने सभी को गणतंत्र दिवस की पुन: बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आइए 75वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम अपनी महान सांस्कृतिक परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल और विकसित बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।इस अवसर पर एसडीएम सी जया शारधा, डीएसपी आदर्शदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री सुमन सैनी, पूर्व जिला प्रधान राजेश बतौरा, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, नगरपालिका प्रधान रिंकी वालिया, उपप्रधान आईना गुप्ता, कार्यकारी अभियंता बिजली निगम संजीव सिवाच, नायब तहसीलदार संजीव अत्री, अश्वनी अग्रवाल, विशाल राणा, राजकुमार गुप्ता, तेजपाल मगा, सुखवीन्द्र सुखी, बंटी संभालखा, संजीव शर्मा, राजू सेठी, नरेन्द्र राणा कुराली व मुकेश गर्ग लक्की तथा धीरज दनौरा, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश बिन्दल, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, बीईओ नारायणगढ सुदेश बिंदल, बीईओं शहजादपुर ज्योति, पार्षद रानी धीमान, जश्न ढींगरा, तरूण कुमार, राजेश धीमान, राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर राजपुतान के मुख्य अध्यापक सुरेन्द्र धीमान, नगरपालिका सचिव मोहित कुमार, प्राध्यापक कुलवंत सिंह, पंचायत समिति सदस्य दीपचंद सैनी, अशोक साहनी, पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह गुर्जर, सहित काफी संख्या मे गणमान्य व्यक्ति और पार्षद, पंच सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।समारोह में एसडीएम सी जया शारधा ने राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को तथा भाजपा नेत्री सुमन सैनी को स्मृति चिन्ह्न के तौर पर एक-एक पौधा प्रदान किया।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

ambala coverage 26 jan 2024

तीसरी बार भी प्रचण्ड बहुमत के साथ श्री नरेन्द्र मोदी बनेगें देश के प्रधानमंत्री।

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया से वार्ता में देशवासियों को गणतंत्र दिवस समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृतकाल में भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में तेजी के साथ आगे बढ रहा है। व्यवस्था परिवर्तन से लोगों को लाभ मिला है और आज भारत फिर से विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे अपने आपकों भाग्यशाली समझते है कि उन्हें 22 जनवरी भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में जाने का मौका मिला है। सांसद ने कहा कि तीसरी बार भी प्रचण्ड बहुमत के साथ श्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेगें।गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस की टुकड़ी के अलावा विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेज की एनसीसी की टूकडियों द्वारा मार्च पास्ट/परेड की गई। परेड कमांडर एसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में मार्च पास्ट/परेड की गई। जिसमें हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई सुरेन्द्र कुमार द्वारा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व हरदीप सिंह ने, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल पतरेहड़ी का नेतृत्व सावन, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व मुसकान, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल शहजादपुर की एनसीसी की टूकडी का नेतृत्व गोपाल, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल जटवाड़ का नेतृत्व दुष्यंत, डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ का नेतृत्व रिजक, पैरामाउंट स्कूल अकबरपुर का नेतृत्व कुनाल तथा राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ की टुकडी का नेतृत्व अनिल कुमार द्वारा किया गयसांस्कृतिक कार्यक्रमों में डीएवी स्कूल नारायणगढ़, एसडी स्कूल नारायणगढ़, सनराईज स्कूल बनौदी, प्राईम स्टैप इंटरनैशल स्कूल शहजादपुर, मां भगवती निकेतन स्कूल शहजादपुर, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ ने प्रस्तुति दी। एसडी स्कूल के बच्चों ने डम्बल की तथा रणभूमि एकेडमी नारायणगढ़ के बच्चों ने मार्शल आर्ट का बेहतरीन प्रदर्शन किया। समारोह के समापन अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ के विद्यार्थीयों ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी। समारोह में देश भक्ति, हरिणावी, पंजाबी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन प्रिसीपल सुरेश गोयल द्वारा किया गया। समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। पत्रकार मंच नारायणगढ़ द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। समारोह में यू लाईक स्टूडियों के मालिक मींटू सैनी ने सांसद कार्तिकेय शर्मा को गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण का चित्र तुरंत तैयार कर उन्हें प्रदान किया।ambala coverage उपमंडल स्तर पर नारायणगढ़ अनाज मंडी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

ambala coverage 26 jan 2024

Leave a Comment

और पढ़ें