Ambala Coverage News: गणपति विर्सजन के दौरान पानी में बहा युवक, युवक को बचाने के लिए गई टीम की नाव भी पलटी

अंबाला। गणपति विर्सजन को लेकर सुबह से ही लोगो का यमुना नहर पर आना जाना लगा हुआ था ,,,,, कि सुबह सूचना मिली कि विर्सजन के दौरान एक युवक पानी में बह गया,,,,,,,,जिसके बाद सूचना पाते ही गोताखोर और पुलिस के साथ कुछ और लोग भी नाव में बैठ गए,,,,,,, लेकिन जैसे ही नाव पानी की लहरों तक पहुंची तो नाव प्लट गई,,,,,,,, हादसे के समय कुल छह लोग नांव में स्वार थे,,,,,,, नाव के प्लटते ही कुछ निजी गोताखोर भी मौके पर मौजूद थे,,,,,,, जो अपनी जान की परवाह किए बिना ही नहर में कूदे और एक पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगो को तो नहर से निकाल लिया,,,,,,, लेकिन गोताखोर सुरेंद्र कुमार व एक अन्य युवक नाव के नीचे आ गए और पानी के बहाव में बह गए,,,,,,,, हालाकि नाव को तो कुछ समय के बाद ही सीधा कर किनारे पर ले आए,,,, लेकिन तब तक दोनों का कुछ भी पता नही चल पाया,,,,,,,

Ambala Coverage News: बच गई वकील की जान, गाड़ी से पार कर रहा था बेगना नदी, अचानक आए पानी में बहने लगी गाड़ी! पढ़िए

डयूटी मजिस्टेट तरुण सहोता ने बताया कि दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और पुलिस भी इस मामले मे मौके पर पहुंच कर अपनी कारार्वाई में जुट गई हैं,,,,,,,,, हालाकि इस हादसे के बाद लोगो का आना जाना कम हो गया,,,,,,,,, वही पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर लोगों की भीड को वहा से हटाना शुरू कर दिया,,,,,, हालाकि तीनों लोगो की तलाश के लिए अब पुलिस गोताखोरो की मदद ले रही है,,,,,,।

Ambala Coverage News: रिहायशी एरिया में पड़े खाली प्लांट में गुरू को दफनाने के लिए खोद दी थी क्रब, फिर कुछ हुआ ऐसा पढ़कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Leave a Comment

और पढ़ें