Ambala Coverage News: किसान आंदोेलन के बीच एक ओर लोगों को बड़ी राहत, अब नहीं लगेगा सड़कों पर जाम, पढ़िए

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती/शिल्पी कंबोज। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच का एलान किया था और इसी बीच किसानों को रोकने के लिए पंजाब की तरफ से आने वाले रास्तों को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया था। करीब 22 दिनों के बाद अब प्रशासन ने लोगों को राहत पहुंचानी शुरू कर दी है और बकायदा पंजाब की तरफ से आने वाले मुख्य शम्भू बॉर्डर को छोड़कर अन्य रास्तों को खोला जा रहा है। बीती देर रात को प्रशासन ने चंडीगढ़ रोड को खोल दिया है तो वहीं इसी कड़ी में मंगलवार को अंबाला-हिसार हाइवे को भी खोल दिया गया है। अंबाला प्रशासन लगातार लोगों को राहत पहुंचाने में लगा है। वहीं दूसरी तरफ अंबाला के गांव लहारसा व कालूमाजरा सहित अन्य गांव के लोग भी लगातार इस बात को लेकर दिक्कत में हैं कि उसका रास्ता भी बंद किया गया है, लेकिन प्रशासन ने लोसिम्बली के समीप बनाए गए नाके को भी हटाना शुरू कर दिया है।

AMBALA BREAKING : किसान आंदोलन के बीच राहत की खबर, किसान नेताओं पर नही लगाया जाएगा एनएसए

Leave a Comment

और पढ़ें