अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़। सरकार द्वारा एक अक्टूबर से धान की खरीद (purchase of paddy, Ambala coverage) की जानी थी, लेकिन धान में नमी अधिक होने का तर्क देकर इस खरीद कार्य को 11 अक्टूबर से शुरू करने का फैसला लिया। जिसके विरोध में प्रदेशभर में किसान एमएलए व मंत्रियों के निवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं, लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को धरने से उठाने के लिए एक प्लान तैयार किया है और उस प्लान भी काम शुरू कर दिया गया है। यदि मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) का प्लान काम करता हैं तो शाम तक धरने समाप्त हो सकते हैं।
हरियाणा में धान की जल्द खरीद के लिए मुख्यमंत्री @mlkhattar ने शुरू किए प्रयास
केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी मुख्यमंत्री के साथ
किसानों को धान की बिक्री में नही होने देंगे कोई परेशानी: मुख्यमंत्री pic.twitter.com/9FFzy2GCPY
— DPR Haryana (@DiprHaryana) October 2, 2021
Ambala Coverage: जुटाए तथ्यों की बात करें तो सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) की तरफ से डीजीआर हरियाणा सरकार ने टवीट कर जानकारी दी है कि किसानों को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रयास तेज कर दिए हैं। डीपीआर ने टवीट करते हुए बताया कि धान की जल्द खरीद शुरू (Paddy procurement started in Haryana) करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली रवाना हो रहे हैं। इस दौरान सीएम केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। वही सीएम के साथ कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल (Agriculture and Farmers Welfare Minister JP Dalal) भी साथ हैं। सीएम ने आश्वासन दिया है कि किसानों की धान बिक्री में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। वहीं किसानों ने भी एलान किया हुआ है कि जब तक धान की खरीद शुरू नहंी होती तब तक आंदोलन चलता रहेगा और विधायक व मंत्रियों के निवास के बाहर धरना देंगे। ऐसे में यदि खरीद शुरू होती है तो सीएम के प्रयासों के बाद यह धरना समाप्त हो सकता है।
ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला का रिकवरी रेट आंकड़ा बढ़ा इतना, सीएमओं डॉ. कुलदीप ने कही यह बड़ी बात