अंबाला (अंबाला कवरेज)। अंबाला में कोेरोना लगातार बढ़ता जा रहा है और यदि अभी भी लोगों ने कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की पालना नहीं की तो निश्चिततौर पर ओर भी चिंता बढ़ जाएगी। आज फिर अंबाला से 376 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं आज फिर तीन लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है। वहीं कोरोना से जंग जीतने वालों में 114 लोगों का नाम है। जोकि कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज अंबाला शहर में 181, कैंट से 97, चौड़मस्तपुर से 50, नारायणगढ़ से 11, शहजादपुर से 21, बराड़ा से 5 और मुलाना से 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
कोरोना के टागरेट पर स्टूडेंट्स, आज फिर 9 स्टूडेंट्स आए कोरोना पॉजिटिव
विभागीय आंकड़ों के अनुसार अंबाला में आज तक कुल 18594 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि 2732 एक्टिव केस हैं। वहीं 15664 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने में सफलता हासिल की है। वहीं भी तक अंबाला में कुल मिलाकर 198 लोगों की मौत चुकी है।
Ambala coverage News : 6 स्टूडेंट्स मिले कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए कौन हैं यह स्टूडेंट्स!