ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर-भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को सढौरा क्षेत्र के गांव कनिपला, निजामपुर, कप्तान माजरी व लाहड़पुर में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। योजनाओं की जानकारी लेने, पात्रों द्वारा मौके पर ही राशन कार्ड बनाना, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण करवाना, स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल पर स्वास्थ्य जांच, कृषि विभाग से योजनाओं की जानकारी लेने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण पंहुचे।इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage 27 dec 2023

विकसित भारत जनसंवाद कार्यक्रम यात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को सुना।विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा  कार्यक्रम में  सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव मे पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों मे काफी उत्साह है।इन्हें किया सम्मानित-विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में मुख्यातिथि द्वारा ऐसे स्कूली बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया जिनमें राहुल, मयंक, सिमरन, खुशी शामिल है।मुख्यातिथि द्वारा स्वामित्व योजना के तहत हरपाल, धर्मपाल, जीव राम, कुलवंत, मलकीतो को रजिस्ट्रियां दी गई तथा मौके पर सुरजीत सिंह, चंद्रपाल, ओमी, अंकुश की पेंशन बनाई गई।  मुख्यातिथि द्वारा समाजसेवी  सपना रानी, गीता रानी, रघुनाथ, बलवंत सिंह, देशराज, रमेश को सम्मानित कियाये रहे उपस्थितइस मौके पर डीडीपीओ नरेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार भारत भूषण, सीडीपीओ जसविन्द्र कौर, एसएमओ अमरीश मंगला, एसडीओ पंचायती राज कमल शर्मा, डॉ. सुलेख, डॉ. विरेन्द्र, ब्लॉक समिति चेयरपर्सन वंदना ढोलक, मण्डल अध्यक्ष पवन कुमार, मण्डल महामंत्री गुरविन्द्र सिंह, सरपंच कनिपला अनिल कुमार, सरपंच कप्तान माजरी वीना रानी, रमेश फौजी, विनोद कुमार, बलवंत सिंह, लाहड़पुर सरपंच मोहिन्द्र सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।ambala coverage विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage 27 dec 2023

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API