Haryana Big News : इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, पहुंच गई अस्पताल

अंबाला कवरेज @ हिसार। इन दिनों इंस्टाग्राम युवाओं की पहली पसंद है, लेकिन जिस तरह क्राइम भी अब डिजीटल हो गया है। इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होने की जरूरत है। हिसार में रहने वाली एक 10 वर्षीय बच्ची की इंस्टाग्राम पर एक युवक के दोस्ती हुई और बातचीत अच्छी होने के बाद युवक ने युवती का रेप कर दिया। युवती के साथ हुए दुष्कर्म का उस समय पता चला जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जांच के दौरान डॉक्टर्स ने उसे गर्भवती बता दिया। फिलहाल इस मामले में परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

अपने मोबाइल पर हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने लिए लिंक पर क्लिक करके हमारे whatsapp चैनल को फालो करें

मामले की गंभीरता को देखते हुए फतेहबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवती 15 साल की है और 10वी कक्षा में पढ़ती है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जून 2024 में उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। जोकि हिसार का ही रहने वाला है। कई दिनों तक सोशल मीडिया पर चली बातचीत के बाद युवक ने नाबालिग युवती को मिलने के लिए जिंदल चौक पर बुलाया और बाद में एक पुराने घर में ले जाकर संबंध बनाए। पुलिस ने नाबालिग द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है और युवक को गिरफ्तार कर सकती है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ी और उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

अपने मोबाइल पर हर छोटी बड़ी खबर पढ़ने लिए लिंक पर क्लिक करके हमारे whatsapp चैनल को फालो करें

Leave a Comment

और पढ़ें