कमलदीप गोयल होंगे यमुनानगर में नए पुलिस अधीक्षक

Kamaldeep Goyal will be the new Superintendent of Police in Yamunanagar

यमुनानगर में नए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने पद का कार्यभार संभालते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता जिला में कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। यदि जिले में कानून व्यवस्था ठीक होगी तो अपराधिक गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा और किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है हम सभी मिलकर एक दूसरे का सहयोग करेंगे तभी इस महामारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करना होगा और जहां भी जाएं वहां पर सामाजिक दूरी बनाए रखें, मुंह पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने हाथ सैनिटाइजर से जरूर धोएं। उन्होंने कहा कि इस महामारी से घबराना नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता इस महामारी के समय शासन व प्रशासन को अपना सहयोग अवश्य दे।  उन्होंने कहा कि यदि कोई  व्यक्ति इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकना और समाज में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथमिकता है। पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से जो उम्मीदें लोगों को होती है उन उम्मीदों पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे और लोगों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं करेंगे। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कहा कि वे जनता के हितों की रक्षा के लिए हर समय कार्य करने को तैयार हैं और उन्होंने जिला के लोगों से भी अपील की कि वे  जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग करें क्योंकि अपराधिक गतिविधियों को रोकने एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में लोगों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें