ambala coverage news नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की मुहिम! अम्बाला में क्या हो रहा है जो आपको जानना चाहिए

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अम्बाला मंे नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को नशे की तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने बतलाया कि नशा युवा वर्ग को दीमक की तरह खा रहा है। युवा वर्ग अक्सर 16-30 वर्ष की आयु में नशेे का शिकार होते है और धीरे-धीरे नशे के चक्रव्यूह में फँस जाते है। बच्चे को जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता रहता है, ड्रग्स खरीदता है, जब घर से पैसे मिलने बन्द हो जाते है तो वह छोटी-मोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है।  पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने कहा कि नागरिकों के सहयोग के बिना अकेले पुलिस कोई कार्य नहीं कर सकती। इस कार्य मंे नागरिक पुलिस को पूर्ण सहयोग दें। यदि आपको नशे की तस्करी करने वाले व्यक्ति बारे पता लगे तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना व हैल्प लाईन नम्बर 97299-90117 पर दें। दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस विभाग की तरफ से उचित ईनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वह नशे की लत में न पड़ें और यदि कोई उन्हें इस लत में ड़ालना चाहता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। युवावर्ग पढ़ाई में अपना मन लगाये, अपना तथा राष्ट्र का भविष्य अन्धकारमय होने से बचाएँ। नशा आदमी को अन्दर ही अन्दर से खोखला कर देता है जिससे उसमें सोचने-समझने की शक्ति नहीं रहती। युंवावर्ग बुरी संगत में पड़कर अपना और अपने परिवार का भविष्य अंधकारमय बना देता है। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहते हुए अच्छा कार्य करके अपने परिवार व देश की प्रगति मंे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

ambala coverage news जी एम एन कॉलेज में अभिभावक शिक्षक सभा का आयोजन: क्या हुआ इस महत्वपूर्ण बैठक में?

Leave a Comment

और पढ़ें