अंबाला कवरेज @ गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से इस समय की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। वहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। जिसके बाद होटल मैनेजमेंट के सदस्यों इस संबंध में पुलिस को सूचित किया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इतना ही नही सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने होटलों में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायर लेकर सर्च अभियान चलाया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस को होटलों के मालिक की तरफ से सूचना दी गई थी। जिसमें बताया गया था कि उन्हें धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई है।
उनके होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरंत बाद टीमों का गठन करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस को लगता है कि केवल माहौल खराब करने के लिए यह ईमेल भेजी गई है, क्योकि इससे पहले भी गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को उड़ाने की धमकी मिली थी।