यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एंव उत्थान महाअभियान मे नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग, हरियाणा ने कृषि कार्यो के लिए अनुदान पर सोलर वाटर पम्प लगाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत पूरे प्रदेश मे 75 प्रतिशत अनुदान पर 15000 ऑफ ग्रिड सोलर वाटर पंप लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोलर वाटर पम्प लेने हेतु सरल पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन किया जाना है, उक्त योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक किसान सरल हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पर आवदेन कर सकते है। इसमें आवेदन के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है। आनलाईन आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों मे किसान का आधार कार्ड की प्रति, जमीन होने बारे दस्तावेज, एंव मोबाईल नं0 जोकि उनके स्वंय के आधार कार्ड से लिंक हो है तथा वह बाजार मे किसी भी सीएससी सैंटर संचालक/स्वंय/किसी कम्पयूटर की दुकान से यह आवेदन करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जो किसान डीज़ल पम्प से सिंचाई कर रहा है उसे 3 एचपी 5 एचपी 7.5 एचपी 10 एचपी तक के सौर उर्जा पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दियें जायेंगें। यह सिस्टम केवल उन्ही किसानों को दिये जायेगें, जो किसान सूक्षम सिचंाई, अथवा फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करतें है या अपने खेत मे जमीनी पाईप लाईन दबाकर सिंचाई करते हो। जिन लाभार्थीयों ने बिजली विभाग में बिजली कनैक्शन वाला ट्यूबैल लगवाने हेतु आवेदन किए हुऐ है यदि वह सोलर टयूबल लगवाने का इच्छुक है, तो उन लाभार्थीयों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होनें बताया कि आनॅलाईन आवदेन के समय किसी प्रकार की कोई राशि की जरूरत नही है, इस स्कीम की पूरी सुचना ऊर्जा मंत्रालय की वेबसाइट एमएनआरई डाट जीओवी डाट इन या एचएआरईडीए डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध है।
आमजन से अनुरोध है कि इस प्रकार की फर्जी वेबसाइट के जाल मे न आए। ऑनलाईन आवेदन केवल सरल हरियाणा डाट जीओवी डाट इन से ही करें, इसके अलावा सोलर पम्प के लिए कोई अन्य वैबसाईट नही है। पात्र किसान उक्त सोलर वाटर पम्प हेतु अपना 25 प्रतिशत लाभ प्राप्त कर्ता हिस्सा डिमाण्ड ड्राफ्ट जोकि एडीसी कम सीपीओ यमुनानगर के नाम से बनवाया जाएगा, को जिला कार्यालय के कमरा नं0 212, प्रथम तल, जिला सचिवालय, यमुनानगर मे जमा करवायेगें। अग्रिम जानकारी के लिए कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त, कमरा नं0 212, प्रथम तल, जिला सचिवालय, यमुनानगर मो0नं0 9896038960 पर सम्पर्क कर सकते है।