अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की परीक्षाओं को पूरी तरह से नकल रहित संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मॉडल कॉलोनी, मॉडल टाउन और यमुनानगर शहर के कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान भी उनके साथ रहे और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
डीसी ने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्णत: नकल मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नकल मुक्त परीक्षा कराना प्रशासन का दायित्व है इसलिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने परीक्षाओं में ड्यूटी कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नकल करने, कराने या इसमें मदद करने की कोशिश करता पाया गया, तो उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन इस दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है, और परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखी जा रही है।
Ambala coverage news अगर आपके भी वाहन का कट चुका है चालान, तो पुलिस करेगी वाहन को इंपाउंडसभी एसडीएम कर रहे विशेष निगरानी
डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी उपमंडल के एसडीएम को नकल रहित परीक्षा संचालन की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित एसडीएम परीक्षा केंद्रों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। नकल रहित परीक्षाएं पूरे जिले में सुनिश्चित की जा रही हैं।
फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें पूरी तरह सक्रिय
जिले में नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सात फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें पूरी सक्रियता से कार्य कर रही हैं। इनमें एक डीसी की टीम, चार टीमें एसडीएम की, एक डीईओ और एक टीम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की शामिल हैं। डीसी ने बताया कि इन टीमों को परीक्षा के दौरान नियमित निरीक्षण करने और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यार्थियों को डीसी का संदेश
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि परीक्षा उनकी मेहनत और योग्यता का आकलन करने का माध्यम है। इसमें किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच्ची मेहनत और ईमानदारी से दी गई परीक्षा ही भविष्य को उज्जवल बनाती है। जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से निडर होकर और पूरी ईमानदारी के साथ परीक्षा देने की अपील की।
Ambala coverage news अगर आपके भी वाहन का कट चुका है चालान, तो पुलिस करेगी वाहन को इंपाउंड