ambala today news पढ़िए खबर: तहसील में अब तक चार बार हो चुकी चोरी, फिर भी नही कोई चौकीदार

रादौर/यमुनानगर वर्षो से तहसील रादौर रामभरोसे चल रही है। तहसील में रात के समय कोई चौकीदार नहीं है। यहां तक की तहसील में रात के समय रोशनी तक की कोई व्यवस्था नहीं है। रात होते ही तहसील अंधेरे में डुब जाती है। तहसील में कोई चौकीदार न होने के कारण लगभग 3 वर्ष पहले चोर तहसील परिसर में पड़ी बाढ़ राहत की किश्ती का लाखों रुपए का ईंजन चुरा ले गए थे। तहसील मेंं 4 बार चोरी की घटनाएँ हो चुकी है। ambala today news पढ़िए खबर: तहसील में अब तक चार बार हो चुकी चोरी, फिर भी नही कोई चौकीदार
ambala today news 25 प्रतिशत छूट व ब्याज माफी के साथ ऑनलाइन भी जमा करवा सकते है प्रॉपर्टी टैक्स
 

इसके बावजूद राजस्व विभाग ने कोई सबक नहीं सीखा। तहसील में राजस्व विभाग का महत्वपूर्ण रिकार्ड पड़ा हुआ है। लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार तक नियुक्त न किया जाना चिंता का विषय है। शहर निवासी डॉ लाभसिंह, जसविन्द्र सैनी, संदीप कुमार, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि तहसील रादौर में चौकीदार न होना गंभीर मामला है। तहसील में विभाग व लोगों का महत्वपूर्ण रिकार्ड पडा हुआ है। अधिकारियों को इस बारे ठोस कदम उठाने चाहिए। वहीं तहसील में रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इस बारे विधायक डॉ. बीएल सैनी ने बताया कि उन्हे मामले की जानकारी नहीं है। वह मामले को लेकर जिला उपायुक्त से इस बारे बात करेगें। तहसील में चौकीदार की व्यवस्था करवाई जायेगी। ambala today news पढ़िए खबर: तहसील में अब तक चार बार हो चुकी चोरी, फिर भी नही कोई चौकीदार

 

Leave a Comment

और पढ़ें