Ambala Coverage News: बच गई वकील की जान, गाड़ी से पार कर रहा था बेगना नदी, अचानक आए पानी में बहने लगी गाड़ी! पढ़िए

अंबाला कवरेज (निखिल सोबती)। नारायणगढ़ नदियों में हो रहे अवैध खनन के कारण लगतार हादसे होते रहते हैं, हालांकि प्रशासन दावे करता है कि अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। ये सभी दावे उस वक्त हवा हवाई हो गए, जब बेगना नदी दो व्यक्ति अपनी गाड़ी से निकल रहे थे और नदी में बड़े बड़े खड्डों के कारण उनकी गाड़ी फंस गई। हालात यह रहे कि दोनों लोगों को अचानक आए पानी से बचने के लिए कार की छत पर घंटों बैठना पड़ा। यह तो शुक्र है कि समय रहते उन्होंने अपने जानकारों को फोन कर मदद के लिए बुला लिया था, नहीं तो ऐसे में कोई भी बड़ी घटना हो सकती था।

Ambala Coverage News: अंबाला कैंट में युवक का मर्डर, वजह पढ़कर आप को भी होगी हैरानी, पढ़िए

अंबाला कैंट के रहने वाले एडवोकेट सर्वजीत सिंह ने बताया कि वह अपने क्लाइंट के साथ नारायणगढ़ किसी काम से गए थे। जैसे ही उन्होंने बेगना नदी पार करने की कोशिश की तो अवैध खनन के कारण हुए गड्ढे में उनकी गाड़ी फंस गई। इतने पहाडों में हो रही बारिश के कारण नदी में पानी आया और उनकी गाड़ी बहने लगी। गनीमत रही की गाड़ी कुछ दूर जाकर किसी चीज में फंस कर रुक गई। नदी में पानी बढ़ने लगा तो वो लोग सीसे में से निकलकर गाड़ी के छत पर बैठ गए और उन्होंने अपने किसी जाकर को इसकी सुचना फोन करके दी। सूचना मिलते ही लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और ट्रेक्टर के मदद से गाड़ी को निकलने की कोशिश करने लगे पर गाड़ी नहीं निकल पायी। जेसीबी को भी मौके पर बुलाया गया पर कामयाबी नहीं मिली । डेढ़ घंटे बाद जब नदी में पानी कम हुआ तब जाकर गाड़ी को बाहर निकला गया । गनीमत ये भी रही की नदी में ज्यादा पानी नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था । दोनों लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया की उनकी जान बच गई।

Ambala Coverage News: निगम अधिकारियों के लिए रिकॉर्ड की संभाल बड़ी चुनौती, दो बिल्डिंगों के चक्कर में पहले भी चोरी हो चुका है रिकॉर्ड

Leave a Comment

और पढ़ें