Ambala Today News: बिना मास्क मिले दस दुकानदारों के चालान काट नगर निगम की टीम ने बांटे मास्क

अंबाला शहर क्षेत्र में बिना मास्क मिले बिना दुकानदार पर मॉस्क न पहनने के कारण के चलते चालान काटे गये। नगर निगम की टीम ने इस कार्य के तहत दशमेश मार्किट, कपड़ा मार्किट, रेलवे रोड, राधाकिशन, कोतवाली बाजार, हलवाई बाजार, पटेल रोड अम्बाला शहर के पास मास्क न पहनने के कारण कुल 18 चालान काटे गये

यमुनानगर(अंबाला कवरेज)। मास्क न पहनने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है। लेकिन अब नगर निगम की टीम कार्रवाई के साथ साथ दुकानदारों को मास्क भी वितरित कर रही है। वहीं, उन्हें कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। शनिवार को जैडटीओ अजय वालिया के नेतृत्व में बनी टीम ने शहर के बाजारों का दौरा कर बिना मास्क मिले दस दुकानदारों के चालान किए। टीम ने इस दौरान दुकानदारों को मास्क भी वितरित किए। निगम अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ नगर निगम का यह अभियान ‌भविष्य में भी जारी रहेगा। नगर निगम कमिश्नर धर्मवीर सिंह के आदेशों पर मास्क पहने बिना दुकानदारी कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए जैडटीओ अजय वालिया की टीम गठित की गई है।

ambala today news नियमित हुई कॉलोनियों के बहुरेंगे दिन, नगर निगम साढ़े सात करोड़ के करवाएंगा विकास कार्य

टीम में सहायक देसराज, अजय कुमार, पारस, राकेश आदि कर्मचारी शामिल किए गए। शनिवार को टीम द्वारा प्यारा चौक, मॉडल टाउन, बस स्टैंड, आईटीआई के बाजारों में कार्यवाही की गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने मास्क न पहनकर कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले दो मोबाइल शॉप, दो हलवाई, दो इले‌क्ट्रोनिक्स व चार करियाणा की दुकानों के दुकानदारों के चालान किए गए। इस कार्रवाई के साथ बिना मास्क मिले दुकानदार पर ही नगर निगम की टीम ने बिना मास्क मिले दुकानदारों को पांच पांच मास्क भी वितरित किए। नगर निगम की इस तरह की अनूठी कार्यावाही की मार्केट के अन्य दुकानदारों ने प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम चालान के साथ साथ मास्क वितरित करने की अच्छी पहल की है। जैडटीओ अजय वालिया ने कहा कि कोरोना वायरस को हल्के में न ले। यह बहुत खतरनाक वायरस है। मुंह पर मास्क लगाना, लगातार हाथों को धोते रहना व सोशल डिस्टेंसिंग ही इससे बचाव के हथियार है। इसलिए हमें मास्क का इस्तेमाल करना जरूरी है।

Ambala Today News: बिना मास्क मिले 12 दुकानदारों के नगर निगम ने काटे चालान, वसूले 6000 रुपये

अंबाला में भी मॉस्क न पहनने वालों के काटे चालान

नगर निगम अम्बाला शहर की टीम द्वारा अंबाला शहर क्षेत्र में बिना मास्क मिले बिना दुकानदार पर मॉस्क न पहनने के कारण के चलते चालान काटे गये। नगर निगम की टीम ने इस कार्य के तहत दशमेश मार्किट, कपड़ा मार्किट, रेलवे रोड, राधाकिशन, कोतवाली बाजार, हलवाई बाजार, पटेल रोड अम्बाला शहर के पास मास्क न पहनने के कारण कुल 18 चालान काटे गये और जन साधारण को समझाया गया कि वे मास्क पहनकर रखें, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, अपने हाथों को बार-बार धोते रहें तथा सैनीटाईज भी करते रहें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए हिदायतों की पालना करना सभी के हित के लिए है।

Ambala Today News: अंबाला शहर नगर निगम के 154 कर्मचारियों को किया गया पक्का, सौंपे गए नियुक्तिपत्र

Leave a Comment

और पढ़ें