यमुनानगर। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमंैट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही सम्बन्धित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमैंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले 22 फरवरी से 23 फरवरी 2021 तक जिला के 32 क्षेत्रों को कंटेनमैंट मुक्त घोषित किया गया हैं।
उपायुक्त ने बताया कि बी-6 1356 मॉडल कॉलोनी यमुनानगर, गांव करकौली मलीकपुर खादर, गांव बाकाना, 266-बी चौपडा गार्डन, गांव मुस्ताफबाद, 448-एल मॉडल टाऊन, गांव राजपुरा सरस्वती नगर, 1478 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, 1256 शांति कॉलोनी यमुनानगर, 109 3डी ऊषा कॉलोनी, 20 इंद्रा गार्डन यमुनानगर, गांव पांसरा, 34 ग्रीन पार्क फेस-1 यमुनानगर,172 प्लॅाट नम्बर-20 न्यू नंदा कॉलोनी, 350 वार्ड-18 प्रीतम नगर, 454बी अजाद नगर चिट्टïा मंदिर रोड़ यमुनानगर, गांव भगवानपुरी यमुनानगर, गांव तुम्बी बिलासपुर, 241-ए इंद्रा गार्डन जगाधरी, गांव खारवन, 70 गांधीनगर जगाधरी, 521आर मॉडल टाऊन यमुनानगर, 1042ए कैनल रेस्ट हाऊस रोड़ यमुनानगर, 1256 शांति कॉलोनी यमुनानगर, 1287 सैक्टर-18 हुड्डïा जगाधरी, 2085 सैक्टर-17 हुड्डïा जगाधरी, बी-6 1356 मॉड्रन कालोनी यमुनानगर, गांव बिलासपुर, गांव चमरोड़ी, लाल द्वारा यमुनानगर इन क्षेत्रों के नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आखिरी पोजिटिव केसों को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने के बाद से अब तक इन क्षेत्रों में कोई भी नया कोरोना केस नहीं पाया गया है। अत: इन क्षेत्रों को कंटेनमैंट जोन से हटा दिया गया हैै और इनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन से भी हटाया गया है। उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि उक्त क्षेत्रो को कंटेनमैंट व बफर जोन से हटाने की कार्यवाही भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की निर्धारित हिदायतों व नियमों के अनुसार की गई है। उन्होंने सभी से अपील की है कि बार-बार साबुन से हाथ धोए व सैनिटाइजर का प्रयोग करें, घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाए व सोशल डिस्टैंनसिंग की पालना करें जिससे कोरोना की महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कहा है कि जब तक दवाई नहीं-तब तक ढिलाई नहीं, दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी दिशा निर्देशों की पालना करें।