अंबाला कवरेज (निखित सोबती)। अंबाला में एक बार फिर कोरोना अपना असर दिखाने लगा है और मौसम बदलने के साथ ही मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर अंबाला में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें 6 स्टूडेंट्स हैं। यहां पर हम आपको बता दें कि पिछले सप्ताहभर में 100 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया है। फिलहाल लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बाद यह तो साफ है कि अंबाला के लोगों को एक बार फिर सचेत होने की जरूरत है और यदि अभी भी गंभीरता नहीं दिखाई तो निश्चिततौर पर परिणाम गंभीर होंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज फिर अंबाला में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार जो 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, उसमें 6 स्टूडेंट्स हैं। इसी के साथ अंबाला में 6 मरीजों को इलाज में ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। इसी तरह अंबाला में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 12 हजार 40 हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टिव केस 106 हो गए हैं। वहीं अंबाला में अभी तक 147 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार आज अंबाला शहर से 7, अंबाला कैंट से 5, चौड़मस्तपुर से 4 व मुलाना से 5 मरीज सामने आए हैं।
Ambala Today News: अंबाला में कोरोना से 10वीं मौत, पढ़िए कहां से मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज