अंबाला (अमित अठवाल)। अंबाला में लगातार कोरोना अपना कहर दिखा रहा है और आज तो अंबाला में कोरोना ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज अंबाला में 332 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। डिप्टी सीएमओ अंबाला डा. संजीव सिंगला ने बताया कि आज सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ अंबाला में 9 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। आज अंबाला शहर से 157, अंबाला कैंट में 58, चौड़मस्तपुर से 66, नारायणगढ़ से 16, शहजादपुर से 25 केस सामने आए हैं। वहीं अंबाला की बात की जाए तो केवल अप्रैल के महीने में 55 हो गई है। वहीं अंबाला में एक्टिव केस 20889 है, जबकि 382 लोगों ने कोरोना से जंग जीतते हुए घर पर गए हैं। वहीं अंबाला में आज तक कुल मिलाकर 216 हो गई हैं।
- Home
- / Ambala, Main Story, Trending Story