अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला में एक बार फिर लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अबकी बार कोरोना की चपेट में स्टूडेंट्स आ रहे हैं। अंबाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज फिर अंबाला में 9 स्टूडेंट्स कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी लगातार स्टूडेंट्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंतित हैं और लगातार अधिकारियों के पत्राचार करने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ स्टूडेंट्स किस स्कूल के हैं, अधिकारियों इस बात को बताने के लिए तैयार नहीं, क्योंकि सुरक्षा कारणों और नियमों के हवाला देकर बच्चों के रिकॉर्ड को सुरक्षित रखा जाता है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलिटेन में आज फिर 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 21 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है। इसी के साथ ही अंबाला में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12175 हो गई है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टिव केसों की संख्या 169 है। वहीं अंबाला में आज तक कुल 147 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है।विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अंबाला शहर में आज 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अंबाला कैंट से 2, चौड़मस्तपुर से 7, शहजादपुर से 4, बराड़ा से 3 व सबसे ज्यादा मुलाना से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। विभागीय अधिकारियों ने साफ कर दिया कि लगातार कोरोना फिर से पैर पसार रहा है और लोगोें को चाहिए कि वह सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की पालना करें। साथ ही सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने साफ कर दिया कि जल्द ही विभागीय अधिकारी मॉस्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाएंगे, ताकि इस कोरोना महामारी के खिलाफ मिलकर लड़ा जा सके।
- Home
- / Ambala, Main Story, Trending Story