अंबाला शहर कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण पर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ साथ काटे पॉलीथिन के चालान

अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला शहर में बनी मुख्य कपड़ा मार्केट में अतिक्रमण के कारण लोगों को होने वाली दिक्कतोंं को देखते हुए लंबे समय के बाद नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम की टीम के साथ पुलिस भी तैनात रही और डीएसपी जोगिंद शर्मा विशेषतौर पर मौजूद रहे। इस दौरान पॉलिथीन का यूज करने वालों के चालान किए और चेतावनी दी कि यदि लोगों ने अतिक्रमण को नहीं हटाया तो भविष्य में माल को जप्त कर लिया जाएगा।

Ambala Today News : खाली प्लाट में मिला युवक का शव, परिजनों ने थाने पहुंचकर किया हंगामा

इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उन लोगों के चालान भी किए, जोकि पॉलीथीन लेकर बैठे थे। इस दौरान नगर निगम व पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यह अभियान सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा और अवैध अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया जाएगा। वहीं शाम को नगर निगम के अधिकारियों ने एक बार फिर कार्रवाई शुरू की और जिन लोगों ने चेतावनी देने के बाद भी सामान को नहीं हटाया उनका सामान जब्त किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें