ambala coverage news धुंध और कोहरे को देखते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बेसहारा पशुओं के लिए की अभियान की शुरूआत

अंबाला कवरेज @ अंबाला- उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने धुंध और कोहरे को देखते हुए बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप लगाकर एक अभियान की शुरूआत की हैं। जिसका उद्देश्य बेसहारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना हैं। यह मुहिम उपायुक्त द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से शुरू की गई हैं। उन्होनें कहा कि धुंध व कोहरे के मौसम में सडक़ पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर अचानक पशु आ जाते है जिसके चलते सडक दुर्घटना होने का आंदेशा रहता हैं। ऐसी सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रिफलैक्टर टेप लगाने की मुहिम शुरू की हैं, जिसमें सभी लोगों का सहयोग आवश्यक हैं। उन्होनें कहा कि हालाकिबेसहारा गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाया गया है लेकिन फिर भी कुछ बेसहारा पशु सार्वजनिक स्थानों पर विचरण करते है और दुर्घटनाओं का कारण बनते है। खासकर सर्दी के समय में रात के समय जब धुंध व कोहरा पड़ता है तो बेसहारा पशु दिखाई नहीं देते, जब बेसहारा पशुओं के गले में रिफलैक्टर टेप लगी होगी तो वह दूर से दिखाई देगी और सडक़ दुर्घटना नहीं हो पाएगी।उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला के लोगों व संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में वाहनों पर जैसे टै्रक्टर, बुग्गी-रेहड़ा, रेहड़ी व बेसहारा पशुओं  पर रिफलैक्टर टेप लगाए जिससे की सडक़ दुर्घटनाएं न हो। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि डेयरी वाले अपने पशुओं का दूध निकालने के बाद  उन्हें छोड़ देते हैं, जिसके चलते पशु सडक़ों पर दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। उन्होनें मौके पर उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग पशुओं का दूध निकालकर खुला छोड देते है ऐसे लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने एसीयूटी रवि मीणा तथा नगर निगम कमिश्रर को कहा कि वे जिले के चारों उपमंडलों अम्बाला शहर, अम्बाला छावनी, नारायणगढ़ व बराड़ा में भी संस्थाओं के सहयोग से बेसहारा पशुओं के गलों में रिफलैक्टर टेप लगवाएं और यह भी सुनिश्चित करें कि जो भी बेसहारा पशु है उसे नजदीकी गौशालाओं में भिजवाएं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने इस अभियान की शुरूआत आज मानव चौक के नजदीक संस्थाओं के सहयोग से की। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता ने भी बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुए संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो भी बेसहारा पशु होते है उन्हें जिला प्रशासन के सहयोग से नंदीशाला में भिजवाने का काम किया जा रहा हैं। संस्थाओं द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर यह जो कार्य किया है वह सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि रिफलैक्टर टेप लगाने से काफी हद तक सडक़ दुर्घटनाओं को रोका जा सकता हैं। इस मौके पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता व नगर निगम कमिश्रर सचिन गुप्ता ने बेसहारा पशुओं को चारा भी दिया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त व नगर निगम कमिश्रर को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिन्नदन किया और उपायुक्त के मार्गदर्शन में आज इस अभियान की जो शुरूआत की गई है उसमें आगे भी सहयोग देने बारे आश्वासन दिया।

 

 

 

 

 

इस मौके पर एससीयूटी रवि मीणा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, पंजाब केसरी व राष्ट्रीय पंजाबी महासभा से सुन्दर ढीगरा, चौधरी राकेश भल्ला, बलराम सैनी, श्री $कृष्ण कृपा सेवा समिति से मोनू चावला, केशव चावला, कनू शर्मा, मुकेश शर्मा, शुभम वेद, भगवान श्री परशुराम गौशाला खतौली से देवी राम शर्मा, दीपांशु अग्रवाल, इंसानियत समिति से कमलजीत, सुमन भटनागर, संजय सैनी, मुकेश शर्मा, आशीष, वंदे मातरम दल से राहुल हांडा, टिंकू तिलकधारी, सौरभ, मनीष, चिराग भरत, बीपीएसओ से विकास, अमन, इंशू के साथ-साथ मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा, नगर निगम से सुशील व राजकुमार व अन्य संबधित उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें