अंबाला कवरेज @अंबाला-साइबर अपराधी अपराध के नए.नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन जरा सी समझदारी और सावधानी से साइबर अपराधियों के चंगुल में आने से बच सकते हैं। यह कहना है पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत का। अम्बाला पुलिस की ओर से साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस समय.समय पर अभियान चला रही है। आमजन को साइबर अपराधों से बचने के लिए सचेत रहना जरूरी है। साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
श्री अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि अपनी नेट बैंिकंग, ई-मेल, फेसबुक, इन्सटाग्राम इत्यादि सोशल मीडिया एकाउंटस पर मजबूत पासवर्ड लगाएँं। पासवर्ड बनाते समय एक पंक्ति के अक्षरों का इस्तेमाल ना करें तथा अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंटस का एक पासवर्ड ना रखकर अलग-अलग पासवर्ड रखें जिससे साइबर ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता है।उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति साइबर क्राइम का शिकार होता है तो तुरंत भारत सरकार की ओर से जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें। किसी कारण से 1930 नंबर नहीं मिलता है तो आमजन साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर या नजदीकी थाना में साइबर हेल्प डेस्क साइबर थाना अम्बाला में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत तुरंत करने पर आपका पैसा वापस आ सकता है।
कैसे फाइल करेंः- साईबर फ्राड की शिकायत प्रक्रिया
1 1930 डायल करके फ्राड की सूचना तुरन्त दें।
2 जैसे ही आप डिटेल्स शेयर करेंगे बैंक इस पर तुरन्त एक्शन लेगा और जिस खाते में पैसे गए है उस खाते को फ्रीज कर देगा ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।
3 फोन काॅल पर शिकायत करने के बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमें एक लिंक दिया जाएगा।
4 एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक करके फ्राड की सारी जानकारी शेयर करें।
5 अपनी शिकायत का स्टेटस वेबसाइट https://cybercrime.gov.in पर ट्रैक करें।
- Home
- / Ambala, Main Story
ambala coverage news साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रखे मजबूत पासवर्ड
