ambala coverage news इस साल पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत नशा ज्यादा पकड़ा :अंबाला एसपी अजित सिंह शेखावत

अंबाला कवरेज @ अंबाला /अंबाला पुलिस की नशे के खिलाफ सख्ती जारी है और ऑपरेशन नशा चला कर नशेड़ीयों व नशा बेचने वालों को काबू किया जा रहा है। एसपी अंबाला अजित सिंह शेखावत ने कहा इस साल पिछले साल के मुकाबले 30 प्रतिशत नशा ज्यादा पकड़ा गया है। अंबाला जिला में नशे के खिलाफ अंबाला पुलिस लगातार प्रहार कर रही है। इन दिनों पुलिस ने ऑपरेशन नशा शुरू किया है। जिसके माध्यम से नशा बेचने वालों से लेकर नशेड़ीयों के खिलाफ तक कार्रवाई जारी है। एसपी अंबाला अजित सिंह शेखावत ने बताया उनके द्वारा टीमो का गठन किया गया है जो एक्टिव मोड पर काम कर रही है और शाम होते ही नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही शराब ठेकेदारों को भी हिदायत गई है कि वे शराब ठेके आसपास नशेड़ी लोगों को इकट्ठा न होने दे वे ठेके पर पानी के कैंपर की व्यवस्था न करें। एसपी अंबाला अजित सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है बड़े तस्करो को इस साल काबू किया गया है और पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 फीसद ज्यादा नशा पकड़ा गया है।

ambala coverage 14 july 2025

Leave a Comment

और पढ़ें