अंबाला कवरेज @ प्रीति शर्मा (साहा)। अंबाला के गांव केसरी में पत्नी द्वारा पति पर 500 रुपए चोरी के आरोप लगाए जाने के बाद गुस्से में आए पति ने तेजधार हथियार से हमलाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बुरी तरह से घायल हुई महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई है। वहीं दूसरी तरफ पत्नी की हत्या करने वाला पति इसके लिए खुद को निर्दोष बता रहा है। हत्या करने वाले आरोपी ने बार बार कहा कि वह अमृत धारी है और अमृतराधी व्यक्ति पर 500 रुपए चोरी का आरोप लगाना सही है और इसी कारण वह इस हत्या को गलत नहीं मानता।
हत्या के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी बलजीत सिंह ने कहा कि उसकी बेटी ने घर की स्लेप से 500 रुपए उठा लिए और मेरी पत्नी ने 500 रुपए चोरी होने का आरोप मुझपर लगा दिया। जिसके बाद मुझे गुस्सा आया और बीपी हाई होने के कारण तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी ने कहा कि उसे बिल्कुल भी इस बात पर अफसोस नही है कि उसने अपनी पत्नी का मर्डर किया है। आरोपी बार बार पुलिस के सामने कह रहा था कि वह अमृत धारी है और चोरी के आरोपों को सहन नहीं कर सकता।
कोट्स
साहा थाना प्रभारी ने बताया कि केसरी गांव के रहने वाले बलजीत ने घर में आपस में हुई कहासुनी के बाद पत्नी पर तेजधार हथियार से दो जगह वार किए। जिसके कारण उसे अस्पताल पहुंचाया गया है और वहां पर उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के भाई की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
गुरनाम सिंह, एसएचओं, साहा।
Ambala Coverage News: अंबाला कैंट में युवक का मर्डर, वजह पढ़कर आप को भी होगी हैरानी, पढ़िए