Ambala News Today: विधायक असीम गोयल ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

अंबाला कवरेज अंबाला: अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने प्रेम नगर स्थित अपने निवास स्थान जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतें सुनते हुए संबन्धित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का प्राथमिकता से निवारण करने के निर्देश दिए। विधायक असीम गोयल ने जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि लोगों की जो भी शिकायतें उनके पास आती है वे तीव्रता से उनका समाधान करवाना सुनिश्चित करें। पानी की निकासी, बिजली की जो भी समस्याएं आती है उनका वे प्राथमिकता से समाधान करवाएं। लोगों को अपनी शिकायतों के लिए कार्यालयों के बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए वे बेहतर समन्वय के साथ लोगों की शिकायतों का निपटान करवाएं। यदि किसी शिकायत के समाधान में किसी कारणवश, कोई देरी हो रही है, उस बारे भी सम्बन्धित प्रार्थी को अवगत करवाएं।
Ambala Coverage News: असीम गोयल ने किसे कहा डायन, आखिर क्यों यूज किए यह शब्द, पढ़िए पूरी खबर
जनसुनवाई के दौरान नन्यौला से आए लोगों ने जोहड़ से पानी की निकासी बारे, टयूबल के नए कनैक्शन के तहत बिजली के पोल लगवाने बारे विधायक को अवगत करवाया। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने बिजली संबधी समस्या, पेयजल संबधी समस्या, विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य समस्याओं का निदान बारे गुहार लगाई। विधायक ने सभी समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना तथा लोगों को आश्वस्त किया कि जो शिकायतें आप द्वारा रखी गई हैं उन पर तीव्रता से कार्य करते हुए उनका समाधान किया जाएगा। जन प्रतिनिधि के नाते लोगों की शिकायतों का समाधान करवाना उनका दायित्व है। इस मौके पर रितेश गोयल, मनदीप राणा, हितेष जैन, बाबा खेम चंद, नरेश मित्तल, गुरविन्द्र सब्बु, संजीव गोयल टोनी, अर्पित अग्रवाल, धु्रव त्रिखा के साथ-साथ अन्य मौजूद रहे।

ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल

Leave a Comment

और पढ़ें