ambala today news ट्यूशन टीचर पर चाकू से हमला, सीसीटीवी खंगलाने में लगी पुलिस

अंबाला कवरेज @ गौरव गर्ग। गुरु का शिष्य का रिश्ता एक बार फिर हुआ तार-तार। 9 साल पूर्व ट्यूशन पढ़ने वाले एक छात्र ने पैसों के कारण अपने ही टीचर दंपत्ति को चाकू से किया घायल। घायल करने के बाद महिला टीचर के हाथ से सोने के जेवरात व घर में रखी नगदी लेकर हुआ फरार। घायल टीचर दंपत्ति को पड़ोसियों ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल में किया दाखिल। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की।
देर शाम अंबाला कैंट के पंजाबी मोहल्ला में काफी सालों से ट्यूशन पढ़ाने वाले दिव्यांग विनय मेहता व उनकी पत्नी को 9 साल पूर्व ट्यूशन पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकुओं से गोदकर बुरी तरह घायल कर दिया । घायल करने के बाद युवक घर के बाहर ताला लगा कर मौके से फरार हो गया । टीचर दंपत्ति के जानकार का कहना है कि कल देर शाम उनके पास 9 साल पूर्व ट्यूशन पढ़ने वाला एक छात्र आया, जिसे इस दंपति ने चाय और कॉफी वगैराह भी पिलाई। वह इस परिवार से काफी घुलमिल कर काफी देर बातचीत करता रहा। कुछ देर बाद महिला टीचर के बाजार से वापस आने के बाद जब उक्त युवक को बाहर छोड़ने गई तो उसने अचानक महिला टीचर पर हमला कर दिया। जिस पर टीचर भाग कर कमरे में आ गई। उन दोनों को कमरे के अंदर बांध दिया और उनकी आंखों में मिर्ची पावडर डाल कर रसोई में पड़ा चाकू लेकर उन पर कई वार किए जिससे दोनों दंपत्ति घायल हो गए। घायल करने के बाद उक्त युवक ने महिला द्वारा पहने सोने के जेवरात व घर में रखी नकदी लेकर घर के बाहर का ताला लगाकर फरार हो गया। ambala today news ट्यूशन टीचर पर चाकू से हमला, सीसीटीवी खंगलाने में लगी पुलिस

ambala today news पढ़िए खबर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्यों जेल प्रशासन से कहा कि कैदियों को प्रताड़ित नहीं करना हैकिसी तरह घायल दंपत्ति ने पड़ोसियों को फोन करके घटना की जानकारी दी और पड़ोसियों ने उन्हें अंबाला कैंट के सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही अंबाला कैंट सदर थाना प्रभारी नरेश कुमार दलबल सहित मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया। सुबह होते ही अंबाला के ट्रेनी एडिशनल एसपी मयंक मिश्रा सहित फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया और कुछ सबूत जुटाए। मौके पर मौजूद अंबाला कैंट सदर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें कल देर रात सूचना मिली तो वे दलबल सहित मौके पर आए और आज सुबह पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया और वहीं मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने भी इस बात के साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। एसएचओ नरेश का कहना है कि यह हमलावर युवक अम्बाला के चंद्रपुरी का रहने वाला है और यूपी के मेरठ में नौकरी कर रहा है लेकिन यह युवक पहले भी इनके घर आता जाता रहा है और इनकी आपस में अच्छी जान पहचान है।
एसएचओ नरेश का कहना है कि 9 साल पहले यह युवक इनके पास ट्यूशन भी पढ़ता रहा है जिसके बाद यह कल शाम इनके घर आया वह इनसे घुल मिल गया और टीचर दम्पत्ति से एक लाख रुपये की मांग की। मना करने पर युवक ने महिला टीचर पर चाकू से वार किए और उनको बचाने आए उनके दिव्यांग पति को भी चाकू से घायल कर दिया। घायल करने के बाद उक्त युवक महिला के जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश जारी है। फिलहाल पुलिस ने मौका मुआयना करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो युवक की पहचान हो गई है और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए भेज दी है।  ambala today news ट्यूशन टीचर पर चाकू से हमला, सीसीटीवी खंगलाने में लगी पुलिस

ambala today news खेलों इंडिया यूथ गेम्स को लेकर सामने आई बड़ी खबर, बैठक में लिया गया यह फैंसला

Leave a Comment

और पढ़ें