अंबाला कवरेज (अमित अठवाल/8295563043)। जल है तो कल है, लेकिन अंबाला में सालों से जुगाड़ के दम पर जड़ जमाए बैठे पब्लिक हेल्थ के जेई शैलेंद्र की लापरवाही का खामियाजा एक परिवार पिछले कई महीनों से भुगत रहा है। शिकायतें की तो जवाब मिलता है कि पाइन लाइन खराब है। ठीक कौन करेगा तो जवाब दिया जाता है कि नगर निगम। आखिर नगर निगम व पब्लिक हेल्थ अधिकारियों की आपसी खींचतान में उलझा परिवार महीनों से गंदगा पानी या फिर यू कहें सीवरेज मिक्स पानी यूज करने को मजबूर है। आखिर परिवार ने सीएम को ट्वीट कर सारा मामला नोटिस में डाला, एक्शन हुआ है, लेकिन जेई महोदय ने सीएम तक को गुमराह करने का प्रयास किया। अब सवाल यह है कि अफसरशाही इतनी हावी है कि वह सीएम की ओर से आई शिकायत पर भी कार्रवाई करने में कई दिन लगा देती है। फिलहाल प्रभावित ने अब कोर्ट में याचिका दाखिल करने का मन बनाया है और अब सीएम को लेटर लिखने की तैयारी में है यदि मेरे परिवार के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ती है तो इसके लिए जेई शैलेंद्र जिम्मेदार होगा।
हुआ यू अंबाला शहर शालीमार कालोनी में रहने वाले पीयूष जैन के घर पीछे कई महीनों से गंदे पानी की सप्लाई हो रही है। पीयूष जैन के अनुसार पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आता है। ऐसे में पीने तो दूर की बात नहाने के लिए भी पानी का यूज नहीं होता। जैन की माने तो उन्होंने यह प्रोब्लम कई बार एरिया के पब्लिक हेल्थ जेई शैलेंद्र के नोटिस में डाली। बार बार जवाब दिया गया कि नई लाइन बिछाने का काम नगर निगम का है और अमरूत योजना के तहत लाइन बिछाई जानी है, लेकिन जेई शैलेंद्र की लापरवाही का आलम यह रहा है कि उसने कभी यह चैक करने की कौशिश नही की आखिर लीकेज कहा से और पुराने पाइन होने का हवाला देकर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ते रहे। आखिर जब बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नही हुआ तो पीयूष जैन ने सीएम मनोहर लाल खट्टर को ट्वीट के माध्यम से अपनी परेशानी बताई और आखिर सीएम मनोहर ने तुरंत रिसपाउंस किया।
AMBALA TODAY NEWS: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ किसने पुलिस अधिकारी ने किया गाली गलौच?
सीएम के आदेशों के बाद पब्लिक हेल्थ के अधिकारी हरकत में आए और दिखाने के लिए कुछ काम भी किया। सीएम की ट्वीट के अनुसार सीएम महोदय हो गुमराह करते हुए बताने का प्रयास किया गया कि समस्या ठीक कर दी गई, लेकिन शिकायतकर्ता ने फिर सीएम को टवीट किया और बताया कि कुछ हल नहीं हो पाया है। बरहाल पब्लिक हेल्थ के अधिकारी लोगों की परेशानी को हल करने की बजाए, अपनी जिम्मेदारियों से टल रहे हैं और एरिया में गंदे पानी की सप्लाई जारी है। ऐसे में यदि जेई शैलेंद्र को सरकार का कुछ भी खौफ होता तो निश्चिततौर पर तुरंत समस्या का हल होता और यदि समस्या का हल नही हो सकता तो अधिकारियों के नोटिस में डालकर बजट की डिमांड करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज कल करते हुए फिर टाइम पास किया जा रहा है। प्रभावित ने कहा कि यदि समस्या का हल नहीं हुआ तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
शिकायत मिलने के बाद करवा दिया गया था हल: शैलेंद्र
जेई शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद समस्या का हल करवा दिया गया था। कुछ प्रोब्लम अभी आ रही है और जल्द ही वह प्रोब्लम भी हल की दी जाएगी। सोमवार को टीम लगाकर इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
ambala today news पढ़िए खबर अंबाला में कहां हुई कौवों की संदिग्ध मौत, क्या बोली पशुपालन विभाग की टीम