अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा सरकार द्वारा 20 वर्षों से नगर परिषद की दुकानों पर काबिज दुकानदारों की दुकानों को फ्री-होल्ड करके उन्हें मालिकाना हक देने की घोषणा के बाद अंबाला छावनी के दुकानदारों ने गृहमंत्री अनिल विज के निवास शास्त्री कॉलोनी पर आकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान विकास बत्रा, विशाल बूटा, कमल बंसल, नीटू, ललित जोहर, वरूण भसीन, गौरव सैनी, सुरेश, सोनू गुप्ता सहित अन्य दुकानदार मौजूद रहे।
सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान विकास बत्रा ने बताया कि मंत्री अनिल विज के प्रयासों से दुकानदारों को बहुत बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने बताया कि अंबालाा छावनी नगर परिषद की किराए की दुकाने व तहबाजारी व लीज की दुकानो का मालिकाना हक दिलाने का काम किया है ।उसके लिए सभी दुकानदार ने गृहमंत्री अनिल विज के निवास स्थान पर पंहुचकर आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने आये बत्रा ने बताया कि मंत्री अनिल विज के इस कार्य से सभी दुकानदार बहुत खुश है क्योंकि वे अपनी दुकानों के अब मालिक बन जाएंगे और अपनी इच्छा अनुसार दो-तीन मंजिला बिल्डिंग बना सकते हैं। मालिकाना हक मिलने से दुकानदारों को लोन लेने मे आसानी होगी और अपनी प्रोपर्टी अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गृहमंत्री हमेशा ही बुनियादी व्यवस्था को मजबूत करने का काम जारी रखे हुए हैं। सामाजिक व्यक्तित्व के तौर पर भी उन्होंने कईं ऐसे साहसिक और अनुसरणीय फैसले लिये हैं, जो जनहित के लिये हैं।