अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर जिला के उच्च अधिकारियों के बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश जारी किए। शाहपुर से जग्गी सैंटर तक जीटी रोड को जगमग करने के लिए 50 करोड़ रुपए की लागत से एलईडी लाईटें लगाई जानी हैं, इसके लिए पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। उपायुक्त इस विषय को लेकर पूरी तरह से मोनिटरिंग करें, इसके साथ-साथ काली पलटन पुल के लिए 1.50 करोड़ रुपए का टैंडर हो चुका है, इस पर शीघ्र काम करने की जरूरत है। विकास कार्यों को लेकर धीमापन कतई नजर नहीं आना चाहिए। नागरिक अस्पताल अंबाला छावनी के पास एक्सीलेटर की व्यवस्था की जाए और ऊपर छत भी बना दी जानी चाहिए ताकि सड़क को आसानी से पार किया जा सके।
अंबाला में किसान क्यों कर रहे हंगामा, अनिल विज के खिलाफ क्यों हुए किसान
बैठक में अनिल विज ने यह निर्देश भी दिए कि अंबाला-साहा चारमार्गीय शहरी क्षेत्र में फैंसी लाईट लगवाई जाए, ताकि शहर का सौन्दर्यकरण और बेहतर हो। पानी की निकासी के साथ-साथ सीवरेज व्यवस्था भी समुचित होनी जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि अंबाला-साहा रोड़ डिवाईडर पर पौधे लगाए जाने हैं, जिनकी लंबाई कम से कम 10फुट हो। इस कार्य को भी तेजी से किए जाने की जरूरत है। शास्त्री कालोनी के नजदीक एक तरफ का आरओबी बन चुका है, दूसरी तरफ भी बनाया जाना है। संबंधित अधिकारी इस विषय पर गौर करते हुए काम शुरू करवाएं।
बैठक में उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि रैस्ट हाउस का सीवरेज बंद पड़ा है, इसको तुरंत प्रभाव से खुलवाया जाए। इस विषय को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। रेलवे रोड़, खालसा स्कूल रोड़, राय मार्किट रोड़, अग्रवाल धर्मशाला रोड़ इन सभी को हाईवे के साथ कोनैक्ट करना जरूरी है ताकि लोगों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। जहां पुलिया बनाई गई है उसके नीचे पाईप लाईन नहीं जोडी गई है। उसे भी जोड़ा जाये। सडक मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह भी लगाए जायें ताकि बाहर से आने वाले लोगों को भी पूरा मार्गदर्शन मिल सके। बैठक में गृहमंत्री ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां पर उन्होंने अपनी व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिद्दगत तोडफोड़ की है उसे तुरंत प्रभाव से ठीक कर दिया जाए, ताकि सीवरेज और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने बैठक में आर्यभट्ट साइंस सेंटर व शहीदी स्मारक को भी हाईवे से कनेक्ट करने के लिए कहा। नगर में जो सड़कें हाईवे से जुड़ी जानी है उनको जॉइंट करने और जो कट लगने हैं उनके बारे में चर्चा करी। उन्होंने सुभाष पार्क गोविंद नगर इंडस्ट्री एरिया मेकअप लगाने वाले भी चर्चा करें जो दोनों तरफ पाथ वे बनाए गए हैं। उनको भी आपस में जोड़ने के बारे में चर्चा की।