अंबाला (मोनिका बनवाल)। इनैलो प्रदेश अध्यक्ष एंव बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की बदमाशों द्वारा सरेआम गोलीयां मारकर हत्या करने की घटना को बेहद निंदनीय बताकर व प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था पर प्रशन चिन्ह उठाते हुए हरियाणा कांग्रेस कमेटी के मैनिफैस्टो कमेटी के सदस्य पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता रोहित जैन ने कहा कि दिनदिहाड़े सरेआम बदमाशों द्वारा इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष की कार में ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या की गई, उनकी गर्दन के पास, कमर व शरीर के कई हिस्सों में उन्हे गोलियां लगी व उनके सुरक्षा कर्मीयों को भी गोली मारी गई इससे सपष्ट होता है कि प्रदेश खराब कानून व्यवस्था से गुजर रहा है, प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। आज प्रदेश में कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। जैन ने बीजेपी जेजेपी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ तो एक पार्टी के अध्यक्ष को जान का ख़तरा होने ओर माँगने के बावज़ूत आप सुरक्षा नहीं देते, दूसरी तरफ अपनी मांगों के लिए शांतिपूर्वक प्रदर्शन रहे किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है, पूरे प्रदेश की पुलिस व अर्ध सैनिक बल लगाकर निहत्थे अन्नदाता पर आंसू गैस के एक्सपायरी गोले दागे जा रहे है, वाटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा है, लाठियाँ व गोलियां चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी पूरी ताकत शांतिपूर्वक मांगों के लिए बैठे निहत्थे किसानों पर पर लगा रखी है, लेकिन अपराधियों पर उनकी कोई पकड़ नहीं है। प्रदेश में अपराध का बोलबाला है ओर सरकार तानाशाह बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की आवाज को दबाया जा रहा है, उन पर झूठे मुकदमें दर्ज किए जा रहे है। पूरे प्रदेश में डर का माहौल पैदा किया जा रहा है लेकिन जनता इस तानाशाह सरकार को ज्यादा देर तक टिकने न देगी व अपनी वोटो की ताकत से इस सरकार का सफाया करेगी।
विपक्ष में रहते हुए हरियाणा कांग्रेस बनाएगी अपनी कैबिनेट, पढ़िए क्या होगा इस कैबिनेट का काम