अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। हरियाणा सरकार के साथ साथ स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज द्वारा किए गए प्रयासों का असर अब नजर आने लगा है। अंबाला में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी जून का महीना राहत भरी खबरें लेकर आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज अंबाला में 32 कोरोना पॉजिटिव माले सामने आए हैं, जिसके साथ ही अंबाला में एक्टिव केसों की संख्या मात्र 388 रह गई है।
सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को 50 मरीजों सहित अब तक जिले में अब तक 28 हजार 869 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके है। जबकि 29 हजार 750 लोग अब संक्रमित हुए है। जिनमें से 493 मरीज कोरोना से जंग हार चुके है। वहीं अब एक्टिव मरीज 388 रह गए है। जिले में अब तक प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 372889 सैंपल लिए गए हैं। वहीं आज केवल एक व्यक्ति ने कोरोना से अपनी जान गवाई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अंबाला सिटी से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे थे। बीते कुछ दिनों से सिटी में संक्रमण की रफ्तार कुछ धीमी हुई हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी राहत मिलती नजर आ रही है। आज 6 मरीज सिटी से, 1 कैंट से और 9 शहजादपुर से, 10 मुलाना से, 1 बराड़ा, 1 नारायणगढ़ और 4 चौडमस्तपुर से संक्रमित मिले हैं। उल्लेखनीय बात यह है कि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।