अंबाला कवरेज @ अमित अटवाल। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अपने कार्यालय में विभिन्न गांवों के सरपंचों के साथ चर्चा करते हुए उन द्वारा गांवों में किए जा रहे विकास कार्यों बारे जानकारी हासिल करते हुए उन्हें कहा कि वे गांवों में ऐसी परियोजना/प्रोजैक्ट की रूपरेखा तैयार करे जिससे गांव की पहचान बने। इसके साथ-साथ सामाजिक कार्य जैसे नशामुक्त, महिला सशक्तिकरण व अन्य ऐसा कार्य भी करें और गांव की जो ऐसी मूलभुत समस्या है उसका समाधान किस प्रकार किया जा सकता है, इस कार्य को भी करें। इन कार्यों को करने की रूपरेखा व रिपोर्ट बारे जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को दें। जिला प्रशासन द्वारा इन कार्यों के तहत पूरा सहयोग किया जाएगा।
उपायुक्त ने आज अपने कार्यालय में आयोजित एक बैठक के तहत गांव नन्यौला, गांव साहा, दानीपुर, मंगलई व लौटां गांव के सरपंचों के साथ बातचीत करते हुए उन द्वारा गांव में जो विकास कार्य करवाए गए हैं उस बारे बातचीत करते हुए जानकारी हासिल की। इस दौरान गांव नन्यौला के सरपंच सुखविन्द्र सिंह ने उपायुक्त को बताया कि उनका गांव पंजाब के साथ सटा हुआ है तथा यहां पर नशे पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने गांववासियों के सहयोग से कार्य किया। अब उनका गांव नशामुक्त है। इसके साथ-साथ एससी, बीसी चौपाल के सामने जो खाली जगह थी वहां पर शैड बनाने का काम किया। गांव के जो दोनों जोहड है वहां पर रैलिंग के साथ-साथ एक दीवार को उंचा करवाने का काम किया ताकि पानी ओवरफलो न हो और फसल खराब न हो। इसके साथ-साथ गांव में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के सहयोग से लाईब्रेरी बनाई गई है जहंा पर गांव के बच्चे प्रतिस्पर्धा के इस युग में इस लाईब्रेरी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते हुए आगे भी बढ़ रहे हैं। गांव में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए पौधारोपण किया गया है और वहीं रैडक्रास सोसायटी के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाता है।
इसी प्रकार गांव साहा के सरपंच ने भी उपायुक्त को बताया कि शिवधाम योजना के तहत जहां गांव के शमशान घाट में कार्य करवाए गए हैं वहीं यहां पर छोटा पार्क व शैड भी लगाया गया है। ग्राम सचिवालय में स्लोगन लगाए गए हैं तथा गंदे पानी की निकासी के लिए भी बेहतर तरीके से कार्य किए गए हैं। गलियों व नालियों को बनाने के साथ-साथ जो गांव से सटी कालोनियां है वहां पर विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है। इसी प्रकार दानीपुर गांव के सरपंच के प्रतिनिधि विजयपाल ने बताया कि गांव में शहर की तर्ज पर टाईलें लगाई गई है व साथ ही लगते रास्ते पर भी टाईलें लगाई गई हैं व स्ट्रीट लाईटों को लगवाने का काम भी किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में स्थापित स्कूल में लैंगवेज कोर्स भी करवाया जा रहा है जिसका विद्यार्थी लाभ उठा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे भी गांव में लगाए गए हैं।
इसी प्रकार गांव मंगलई के सरपंच सुनील कुमार ने बताया कि गांव में जो स्कूल का ग्राउंड था उसमें अकसर पानी भर जाता था और विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती थी, इस समस्या का निदान करते हुए ग्राउंड को पक्का बनाने का काम किया गया है। गांव के मेन रेाड के साथ-साथ अन्य जगहों पर करीब 70 स्ट्रीट लाईटें भी लगाई गई हैं। गांव में गलियों व नालियों के साथ-साथ जेा भी विकास कार्य हैं उसे बेहतर समन्वय के साथ करवाने का काम किया जा रहा है। गांव लौटां के सरपंच ने बताया कि गांव में बस स्टैंड बनाने का काम किया गया है जिससे अब यहां पर बसें रूकने लगी है और इसका गांववासियों को लाभ हो रहा है। गांव में पौधारोपण करवाया गया है। जोहड़ से पानी निकालकर वहंा पर मिट्टी डलवाते हुए एक स्थान पर शैड भी बनाया गया है।
उपायुक्त ने सरपंचों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्हे प्रेरित किया कि वे आगे भी अपने गांव में समन्वय बनाकर विकास कार्यों को करवाएं। उन्होने कहा कि हमें ऐसी परियोजना तैयार करनी है जिससे गांव की पहचान बनेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने अन्य गांव के सरपंचों को भी कहा कि वे भी अपने गांवों को और विकसित करने की दिशा में परियोजना तैयार करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।
इस मौके पर एसीयूटी रवि मीणा, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, सरपंच नन्यौला सुखविन्द्र सिंह, सरपंच मंगलई सुनील, सरपंच लौटां जितेन्द्र सिंह, सरपंच दानीपुर प्रतिनिधि विजयपाल के साथ-साथ साहा सरपंच व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
- Home
- / Ambala, Main Story