अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। उपायुक्त विक्रम सिंह का आज उनके कार्यालय में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जिनमें अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन, रोटरी क्लब, लायन क्लब, पीपल वेलफेयर सोसाइटी, विश्वास फाउंडेशन, मानव सेवा समेत कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ एवं भगवान गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर उनका अभिवादन किया। उपायुक्त ने संस्थाओं का इस अभिवादन के लिए उनका धन्यवाद किया।
जिला यमुनानगर के 32 क्षेत्र हुए कंटैनमैंट जोन मुक्त-उपायुक्त मुकुल कुमार
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं ने कोरोना महामारी के प्रथम व दूसरी वेव में जो स्थितियां बनी थी उसका डटकर मुकाबला किया है और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में अपनी अहम भूमिका अदा की हैं। सामाजिक संस्थाओं का सहयोग हमेशा ही सराहनीय रहा हैं। उन्होंने कहा कि तीसरी वेव को ध्यान में रखते हुए हमें सभी तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित करनी है, इसके तहत चाहे बेडों की उपलब्धता हो या आक्सीजन की या अन्य चिकित्सा सुविधाओं की हमें पहले से ही करनी हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सुरक्षित रखने के लिए हमें अभी से सभी प्रयास करने की जरूरत है क्योंकि भगवान ना करें कि यदि तीसरी लहर आई तो उससे निपटने के लिए सब तैयार रह सकें।
इस दौरान सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वश्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से जो भी जिम्मेदारी कोरोना या फिर अन्य किसी आपदा से निपटने हेतु दी जाएगी, वह उसमें अपना पूरा सहयोग देंगे और लोगों के जीवन की सुरक्षा हेतु हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सीए रोहित गुप्ता, पुरषोत्तम भट्टी, केएस वालिया, विनीत मलिक समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।
सोलर वाटर पम्प लेने हेतु सरल पोर्टल के माध्यम से आनलाईन आवेदन किया जाना:उपायुक्त