Ambala today News: बच्चों के साथ घर से बेघर हुआ परिवार, पढ़िए अंबाला के एक परिवार की आपबीती

अंबाला कवरेज दिन रात काम करके एक एक पैसा जोड़कर घर का सामान बनाया था। पहले तो कोरोना ने एक साल बर्बाद कर दिया, किसी तरह अब दोबारा जिंदगी ट्रेक पर आ रही थी, लेकिन बीती रात शॉर्ट सर्किट के बाद घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार के पास न तो सिर छिपाने के लिए घर रहा और न ही सोने के लिए बिस्तर व बैड। कड़कती ठंड में बच्चों को लेकर कहा जाए, यह बात तो परिवार के समझ नहीं आती। अंबाला शहर के स्वामिया मौहल्ला में बीती देर रात को शॉर्ट सर्किट के कारण घर में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना करीब रात डेढ़ बजे की है। घर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग में प्रभावित के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। वहीं प्रभावित ने सरकार व प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रभावित आटो चालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि रात को शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई है। आग की वजह से घर रखा करीब एक लाख रुपए कैश और सोना भी राख बन चुका है। शार्ट सर्किट के कारण करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हमने बड़ी मुश्किल से अपने बच्चे निकाले हैं और करीब एक घंटे की मश्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

AMBALA TODAY NEWS: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के भाई के साथ किसने पुलिस अधिकारी ने किया गाली गलौच?

वहीं पड़ौस में रहने वाले दि आटो रिक्शा यूनियन के प्रधान अशोक बूंदी ने बताया कि रात करीब 1 बजे शोर मचा और सब बाहर उठकर भागे। देखा तो साथ के मकान में आग लगी हुई थी। तुरंत लोगों की मदद से परिवार के लोगों व बच्चों को घर से बाहर निकाला गया। यह आटो रिक्शा चलाता है और घर पूरी तरह आग में जलकर राख हो गया है। शार्ट सर्किट के कारण हम प्रशासन, विधायक व मेयर के साथ साथ सामाजिक लोगों से आग्रह करते हैं कि इस परिवार की मदद के लिए आगे आएं।
बॉक्स
अंबाला करवेज ने मुहिम चलाई है कि आखिर इस परिवार की मदद की जाए और यदि आप को भी लगता है कि आप किसी तरह मदद कर सकते हैं तो कृपा आगे आए, ताकि हम सबकी ओर से किया गया थोड़ा थोड़ा सहयोग, इस परिवार को एक बार फिर जीने का मौका दे सकता है। अगर आप भी मदद करना चाहते हैं तो संपर्क करें।
98963-30069, 70158-34900

ambala today news पढ़िए खबर अंबाला में कहां हुई कौवों की संदिग्ध मौत, क्या बोली पशुपालन विभाग की टीम

Leave a Comment

और पढ़ें