चंडीगढ़ (अंबाला करवेज)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अनलॉक-2 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने तथा मास्क वितरित करने का एक विशेष अभियान चलाए। इसके अलावा, यातायात चौराहों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वाहनों तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार वाहनों से भी प्रचार-प्रसार करवाएं। मुख्यमंत्री आज राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन गु्रप की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरते तथा मौके पर ही चलान काट कर उन्हें कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें। श्रावण माह की शिवरात्रि को देखते हुए बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन को छोडक़र अन्य क्षेत्रों में मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंदिरों में पूजा के लिए पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान की जाए। दो से पांच व्यक्तियों के समूह को आधा-आधा घण्टे के अंतराल पर टोकन सिस्टम से मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाए। लॉकडाउन के बाद वर्तमान में, पूरे देश में क्र्फयू की अवधि रात्रि 10 बजे से प्रात: पांच बजे तक है। श्रावण शिवरात्रि की पूजा का समय 19 जुलाई,2020 सायं 7.19 बजे से शुरू होकर 20 जुलाई,2020 प्रात: 5.30 बजे तक है। इसी के अनुसार लोगों को मंदिरों में जाने की अनुमति दी जाए।
आपका योगदान, दिलाएगा जीवनदान
कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद करने हेतु आप भी स्वेच्छा से Haryana Corona Relief Fund के माध्यम से अपनी भूमिका अदा करें।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/Yytyzo59RT
— CMO Haryana (@cmohry) April 4, 2020
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ राज्यों जैसे कि कर्नाटक, असम, मेघालय, उत्तराखंड, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट ने अपने स्तर पर कहीं एक सप्ताह, कहीं एक दिन, कहीं सप्ताहांत के अनुसार लॉकडाउन पुन: लगाया है। हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व रेवाड़ी जिलों को छोडक़र, अन्य जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने हरियाणा भवन, नई दिल्ली से विडियो कांफ्रेसिंग से जुडक़र मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि राज्य में औसतन कोरोना पॉजिटिव दर 5.9 प्रतिशत है जबकि पूरे देश में यह 7.6 प्रतिशत है। इसीप्रकार, हरियाणा की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है जबकि देश में यह 63 प्रतिशत है। इसीप्रकार, मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5594 तथा 20 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा, प्रतिदिन टेस्टिंग रेट भी बढ़ाया गया है। गुरुग्राम में प्रतिदिन 2400, सोनीपत व फरीदाबाद में 880-880, अम्बाला में 472 टेस्ट किया जा रहे हैं। पूरे राज्य में प्रतिदिन 9110 टेस्ट किए जा रहे हैं जिसे बढ़ाकर 12,000 टेस्ट प्रतिदिन तक किया जाएगा। मोबाइल टेस्टिंग की सुविधा भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मरीजों को क्वारंटाइन के बाद या पॉजिटिव के बाद ठीक होने उपरांत पुन: दोबारा टेस्टिंग के लिए आना होता है तो उनको घर से लाने ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंनेे कहा कि रोहतक में उन्हें शिकायत मिली थी कि पुन: टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों को अपने वाहनों से आने के लिए कह रहे हैं।
बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि अभी हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स बेंगलुरू से 100 और वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं इसके साथ ही वेंटिलेटर की उपलब्धता 1000 से अधिक हो गई है। नए वेंटिलेटर्स को राज्य के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में वितरित किया जाएगा। इसके अलावा, पंचकूला, रोहतक, गुरूग्राम में प्लाजमा बैंक भी खोले जा रहे हैं। लोगों को प्लाजमा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। इसीप्रकार, आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किट्स भी बांटी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक रोग प्रतिरोधक आयुष किट्स बांटी जानी चाहिए। इसकेलिए आवश्यकता पडने पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं के अंतर्गत वर्तमान में हरियाणा परिवहन की राजस्थान में 60 बसें व उत्तरप्रदेश में 40 बसें चलाई जा रही हैं। पहली जुलाई को हरियाणा परिवहन की बसों में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 60,000 रही जो अब एक लाख का आंकड़ा पार चुकी है। इसी प्रकार, कोविड-19 के दौरान चार लाख 43000 श्रमिकों को विशेष रेल गाडियों व बसों के माध्यम से उनके राज्यों में भेजा गया।
Haryana News : हरियाणा के प्रत्येक गांव में खाेले जाएंगे गांव में यूथ क्लब : संदीप सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को इस बात से भी अवगत करवाया गया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शहरों में इलैक्ट्रिक शवदाह की संख्या बढ़ाई जा रही है और ऐसे 15 शवदाह स्थापित करने के लिए कार्य आबंटित किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर व मुख्यमंत्री की उप-प्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री ए.के.सिंह, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री अमित अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।