बरसात के कहर से बचाने के लिए नालों की युद्ध स्तर पर की जाए सफाई : चित्रा सरवारा

बरसात के कहर से बचाने के लिए नालों की युद्ध स्तर पर की जाए सफाई : चित्रा सरवारा

अंबाला (सौरभ कपूर)। हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की नेत्री चित्रा सरवारा ने एसडीएम अंबाला छावनी को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई है कि अंबाला छावनी के लोगों को बरसात के कहर से बचाने के लिए सभी बड़े और छोटे नालों की युद्ध स्तर पर सफाई करवाई जाए। चित्रा सरवारा ने ज्ञापन में कहा है कि हम आपका ध्यान अंबाला छावनी में हर साल की तरह होने वाली बरसात से हुए नुकसान की और दिलाना चाहते है और साथ ही बरसात से होने वाले नुकसान पर कुछ सुझाव भी देना चाहते है।
बाढ़ से बचना है तो प्रशासन को पहले यह कदम उठाने होंगे। आज से लेकर मानसून के अंबाला पहुंचने तक लगभग 25 दिन हैं जिन में प्रशासन इन मुश्किलों से जुझने के लिए पहले से ही सकारात्मक कदम उठा सकता है जो अंबाला पर बरसात की मार झेलने में मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी मुख्य और छोटे नालों की युद्धस्तर पर सफाई हो और उन्हें खोलने का कार्य किया जाए। जहां भी शहर के नाले गंदगी, गोबर, गाद, निर्माण सामग्री से अटे पड़े हैं, वहां मशीन या लेबर की मदद से खोलने का काम शुरू हो। इसके साथ चित्रा सरवारा ने कुछ ओर सु­ााव भी दिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता और पार्षद वीरेंद्र गांधी,सुरेश त्रेहन, अविनाश,विजय गुम्बर, मलकियत सिंह, नरेंद्र भट्ट शाह, जय धीमान इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें